महावीर जयंती महामहोत्सव पर जैन एकता ध्वजारोहण और विशाल जैन भजन संध्या आयोजन
धर्म नगरी निवाई में भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव पर जैन समाज के युवाओ द्वारा रक्तांचल पर्वत पर ध्वजारोहण होगा और महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर नसिंया जैन मंदिर प्रागण में विशाल जैन भजन संध्या का आयोजन

निवाई | चौबीसवें तीर्थंकर, अहिंसा के अवतार भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक धर्मनगरी निवाई में दो दिवसीय महामहोत्सव के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर सांयकाल 7 बजे से जैन भजन गायिका सुश्री दिशी जैन एण्ड पार्टी बांसवाड़ा द्वारा नसिंया जैन मंदिर के विशाल डोम में जैन भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
सकल जैन समाज निवाई द्वारा 10 अप्रेल प्रातः 6 बजे अग्रवाल मंदिर से नसिया मंदिर तक प्रभातफेरी निकाली जाएगी और जैन समाज के युवाओ द्वारा रक्तांचल पर्वत पर जाकर समाज युवा वर्ग ध्वजारोहण करेंगे | दोपहर 12.15 बजे से भगवान महावीर की विशाल शोभायात्रा श्री दिगम्बर जैन बडा मंदिर से गाजे-बाजे के साथ रवाना होकर बड़े बाजार होते हुए श्री जी का रथ शोभायात्रा के साथ नसियां मंदिर स्थित संत निवास पहुंचेगा।
जहाँ निवाई और आस पास के गावों से पधारे गणमान्य सकल जैन समाज द्वारा भगवान महावीर का सामूहिक कलशाभिषेक किया जाएगा ।
What's Your Reaction?






