महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने ली जोन एवं मुख्यालय के अधिशाषी अभियन्ताओं की मैराथन बैठक

मानसून पूर्व नाला सफाई कार्य पूर्ण करवाये जाने के दिये निर्देश

Apr 27, 2024 - 22:58
 0  2
महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने ली जोन एवं मुख्यालय के अधिशाषी अभियन्ताओं की मैराथन बैठक

जयपुर । नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने शुक्रवार को जोन एवं मुख्यालय के अधीक्षण अभियन्ता, सभी अधिशाषी अभियन्ता, उपायुक्त गैराज की मैराथन बैठक लेकर नाला सफाई एवं विकास कार्यो की समीक्षा की तथा वर्तमान में जोनवाईज चल रहे नालों के सफाई कार्यो की प्रगति भी जानी। अभी तक नगर निगम ग्रेटर में 250 नालों की सफाई कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा जिसमें से 244 नालों की सफाई कार्य प्रगतिरत है।

महापौर डॉ. सौम्या ने बैठक में सभी अधिशाषी अभियन्तों को निर्देश दिये कि मानसून पूर्व नाला सफाई कार्य पूर्ण किया जाये तथा नालों की सफाई के दौरान नाले से निकले हुए मलबे को तत्काल उठवाया जाये जिससे मानसून के समय नालों से निकला हुआ मलबा पूर्ण बहकर नालों में ना जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि नाला सफाई हेतु खोले गये नालों को नाला सफाई के पश्चात् सुरक्षित रूप से ढक्कन लगाकर बंद किया जावें। जिससे मानसून के दौरान किसी भी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना नहीं हो पाये। इसके साथ ही उन्होंने सीवर शिकायतों का भी तत्काल निराकरण करवाने के भी निर्देश दिये।

महापौर ने क्षतिग्रस्त सीवर लाईनों के नवीनीकरण करने साथ ही मैंन हॉल के ढक्कन को मरम्मत करवाने तथा मैंन हॉलों से मलबा निकलवाने के भी निर्देश दिये। महापौर ने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को वार्डो में पुरानी लाइटों को ठीक करवाने एवं नई लाइटों को लगाने के निर्देश दिये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)