फतेह सिंह हत्याकांड में दो महिला आरोपी गिरफ्तार
एक नाबालिग को किया निरुद्ध जालोर जिले में सायला थाना पुलिस की कार्रवाई
जयपुर/जालौर । जालौर जिले में सायला थाना क्षेत्र के दुधवा गांव में दुकान में बैठे व्यक्ति की धारदार हथियारों से हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने दो महिला आरोपियों गंगा देवी मेघवाल पत्नी जगाराम (49) एवं लीलू देवी मेघवाल पत्नी वीरमा राम (70) निवासी दुधवा को गिरफ्तार कर एक नाबालिग किशोर को निरुद्ध किया है। मामले में पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं।
एसपी ज्ञान चंद्र यादव ने बताया कि घटना के संबंध में 16 अगस्त को दुधवा गांव निवासी नाथू सिंह राजपूत द्वारा रिपोर्ट दी गई कि आज दोपहर 2:30 बजे के लगभग उसका बेटा फतेह सिंह दुकान की केबिन में बैठा हुआ था। तभी वहां फौजाराम मेघवाल, उसकी पत्नी लीलू देवी, भाई जगाराम, उसकी पत्नी गंगा देवी एवं बेटा देवाराम पूर्व तैयारी के साथ हाथों में धारदार छुरा, कुल्हाड़ी व लाठी लिये आये। आते ही आरोपियों ने उसके बेटे के ऊपर धारदार हथियारों से हमला कर गंभीर चोटे पहुंचाई। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
एम्स हॉस्पिटल जोधपुर में इलाज के दौरान 18 अगस्त को गंभीर घायल फतेह सिंह की मौत हो गई। हत्या में मुकदमा तब्दील कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल व सीओ गौतम जैन के सुपरविजन एवं एसएचओ रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा शनिवार को घटना में शामिल आरोपी जगाराम मेघवाल (50) एवं फौजाराम मेघवाल (40) को गिरफ्तार किया गया।
एसपी यादव ने बताया कि मंगलवार को पुलिस ने घटना में शामिल दो और महिला आरोपियों गंगा देवी मेघवाल एवं लीलू देवी मेघवाल को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरूद्ध किया है। मामले में अब तक कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरूद्ध किया गया है।
What's Your Reaction?