प्रतिभा को मिले सही दिशा जैन समाज का निशुल्क चेस टूर्नामेंट
मुनिश्री के आशीर्वाद से प्रतिभाओं की नई उड़ान अर्हम योग प्रणेता मुनिश्री प्रणम्य सागर जी महाराज के आशिर्वाद से हुआ जैन चेस टूर्नामेंट के बैनर का विमोचन
जयपुर - सी-स्कीम स्थित महावीर पब्लिक स्कूल में जैन सोशल ग्रुप महानगर एवं चेस पैरेंट्स एसोसिएशन राजस्थान द्वारा आयोजित होने वाले जैन चेस टूर्नामेंट के पोस्टर का विमोचन मुनिश्री प्रणम्य सागर महाराज के आशिर्वाद से हुआ मीरा मार्ग मानसरोवर स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में किया एवं सफल आयोजन के लिए मुनिश्री ने आशीर्वाद दिया ।
प्रतिभा को मिले सही दिशा: जैन समाज का निशुल्क चेस टूर्नामेंट"
समाज की प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से निशुल्क चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को शतरंज के माध्यम से न केवल उनके मानसिक विकास को बढ़ावा देना है, बल्कि उन्हें एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण में अपने कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर भी देना है।
डायरेक्टर जिनेश कुमार जैन ने बताया जैन समाज का यह प्रयास समाज की उन छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने का है जो शतरंज जैसे बौद्धिक खेल में अपनी क्षमता को साबित कर सकती हैं। शतरंज, एक ऐसा खेल है जो रणनीतिक सोच, धैर्य, और समस्याओं को हल करने की क्षमता को विकसित करता है। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के अवसर पर जैन सोशल ग्रुप महानगर के पूर्व अध्यक्ष रवि जैन, सचिव सुनील अनिता गंगवाल, अजय मोना जैन, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोकेश सौगाणी, टूर्नामेंट के डायरेक्टर जिनेश रितु जैन, चेस पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित गुप्ता,विमल जैन,श्री आदिनाथ दिगंबर जैन समिति के मन्त्री राजेन्द्र सेठी , नितेश सोगानी व अन्य बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।
यह टूर्नामेंट 26 अगस्त 2024, सोमवार को आयोजित किया जायेगा और यह टूर्नामेंट सभी भारतीय जैन प्रतिभागी के लिए होगा, और पूरा निशुल्क होगा।
सर्वाश्रेष्ठ पांच पुरुष एवं पांच महिलाओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा एवं सभी प्रतिभागियों को मेडल और सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
सितंबर 7-8, 2024 को SMS इनडोर स्टेडियम में ओपन अंतरराष्ट्रीय रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा , जिसमें 300000/- कैश मनी एवं बहूत सी ट्रॉफ़ीज़ प्राइज़ मनी के रूप में रखी
जाएगी|
What's Your Reaction?