पक्षियों की सेवा करना भी पुण्य का कार्य- डीवाईएसपी मृत्युंजय मिश्रा

भीषण गर्मी के चलते जीव दया हेतु पक्षियों के लिए लगाए परिण्डे

May 23, 2024 - 19:36
 0  9
पक्षियों की सेवा करना भी पुण्य का कार्य- डीवाईएसपी मृत्युंजय मिश्रा
पक्षियों की सेवा करना भी पुण्य का कार्य- डीवाईएसपी मृत्युंजय मिश्रा

निवाई- पुलिस वृताधिकारी कार्यालय परिसर में लायन्स क्लब के तत्वावधान में भीषण गर्मी के चलते जीव दया हेतु पक्षियों के पानी के लिए परिण्डे लगाए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीवाईएसपी मृत्युंजय मिश्रा व खुशबू मिश्रा एवं अध्यक्षता कर रहे अशोक सोगानी ने भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

डीवाईएसपी मृत्युंजय मिश्रा ने कहा कि भीषण गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना एक अनुकरणीय कार्य है। उन्होंने कहा मानव सेवा के साथ पक्षियों की सेवा करना भी पुण्य का कार्य है।

 इस अवसर पर लायन्स क्लब के अध्यक्ष अशोक सोगानी, सेक्रेटरी महेन्द्र लावा, माया जैन, कोषाध्यक्ष डॉ. राहुल जैन, टीना जैन, संरक्षक हुकमचंद जैन, डॉ. अवधेश जैन, मुकेश विजय, विमल जौंला, संजू जौंला, हितेश छाबड़ा, विमल उर्मिला सोगानी, मुकेश जैन, हेमा बनेठा, महावीर प्रसाद, शकुंतला छाबड़ा, ज्ञानचंद जैन, मेना जैन, स्नेहलता गिन्दोडी, राहुल गिन्दोडी, नवीन कुमार, नीतू जैन, वर्षा जैन व चंचल जैन सहित कई पदाधिकारियों ने पक्षियों के लिए परिण्डे लगाकर प्रतिदिन पानी डालने का संकल्प लिया। मीडिया प्रभारी विमल जौंला ने बताया कि परिन्दो के पानी के लिए जैन सोशल ग्रुप प्रज्ञा निवाई द्वारा कई स्थानों पर सैकड़ों परिण्डे लगाए गए हैं और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। कार्यक्रम में महिलाओं ने भी बढ़-चढक़र भाग लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)