नि:शुल्क कैंसर जांच आपके द्वार शिविर को 5 मई को

कैसर जांच आपके द्वार शिविर के पोस्टर का हुआ विमोचन

May 1, 2024 - 22:32
 0  12
नि:शुल्क कैंसर जांच आपके द्वार शिविर को 5 मई को

निवाई- संत भवन जैन नसियां मंदिर में 5 मई को पूर्व मुख्य सचेतक महावीरप्रसाद जैन की स्मृति में नि:शुल्क कैंसर जांच आपके द्वार एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर बुधवार को शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया।

शिविर संयोजक मनोज पाटनी एवं विमल जौंला ने बताया कि 5 मई को भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल, कैंसर केयर, सकल दिगंबर जैन समाज एवं भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क कैंसर जांच आपके द्वार एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।

शिविर समिति के आयोजक जितेन्द्र चंवरियां ने बताया शिविर में विशेषज्ञों द्वारा मेमोग्राफी, गर्भाशय, फेफडों, ओवरी व प्रोस्टेट सहित अन्य जांचें नि:शुल्क की जाएगी।

इस दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष जितेंद्र चंवरिया, प्रमुख समाज सेवी पिस्तोल देवी, गजेंद्र चंवरिया, मनोज पाटनी, विमल जौंला, राकेश संघी, सुशील गिंदोडी, गजेंद्र जैन, पवन बोहरा, प्रिया जैन, सोनू जैन, अनन्य जैन एवं बनवारीलाल गुर्जर सहित कई समिति के प्रतिनिधि मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)