फर्जी टैक्स मैसेज के जरिए फोन पे के माध्यम से ठगी गिरोह सक्रिय
अनजान मैसेज को अनदेखा कर सतर्क रह कर पुलिस विभाग द्वारा चलाए साइबर जागरूकता अभियान को सफल बनाएं
जयपुर -साइबर जागरूकता: अनजान मैसेज को अनदेखा कर रहें सतर्क
पुलिस विभाग द्वारा निरंतर चलाए जा रहे साइबर जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए सतर्क रहना अत्यंत आवश्यक है। अनजान मैसेज को अनदेखा करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचें। साइबर अपराधी नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं, इसलिए हर संदिग्ध लिंक और संदेश से दूर रहें।
सतर्कता ही सुरक्षा की कुंजी है। पुलिस विभाग के इस अभियान में सहयोग करके, न केवल आप स्वयं सुरक्षित रहेंगे, बल्कि समाज को भी साइबर अपराधों से बचाने में मदद करेंगे। जागरूक रहें, सतर्क रहें, और इस अभियान को सफल बनाएं।
साइबर ठगो द्वारा ठगी का तरीका
राजस्थान से सिम कार्ड लेकर कोलकाता में बैठकर ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय रिश्तेदार या घर के सदस्य को फोन पे का टेक्स्ट मैसेज इंटरनेट के माध्यम से भेजकर धोखाधड़ी करते है। ये अपराधी फोन पे गूगल पे पेटीएम् के माध्यम से जो बैंक खाते लिंक होता उस में पैसे ट्रांसफर करने का झांसा देकर लोगों को ठगते । वे अपने शिकारों को बड़े धनराशि के पैसे ट्रांसफर का लालच देकर, उनके बैंकिंग विवरण और ओटीपी हासिल कर लेते थे। इसके बाद वे उनके खातों से धनराशि निकाल लेते थे। ऐसे में सतर्कता ही ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ हो सकता है ऐसी घटना से डिजिटल लेन-देन में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है और आमजन के समक्ष इन घटनाओं को उजागर किया जा है।
What's Your Reaction?