गर्मी में प्यासे जीव जंतुओं के लिए टैंकर से जलापूर्ति की मुहिम
सूखे पङे सार्वजनिक टांको और खेलीयों में भरा जा रहा मीठा पानी रूमा देवी फाउंडेशन द्वारा दूर दराज ढाणीयों में पेयजल आपूर्ति
बाङमेर- भीषण गर्मी में तप रहे रेगिस्तान में इंसानो के साथ साथ पशु पक्षी भी पीने की पानी की समस्या से बहुत त्रस्त हैं। कई इलाको में पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है जिसको देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता व फैशन डिजाइनर डाॅ रूमा देवी द्वारा ऐसे गाँवो में मीठे पानी के टैंकर भिजवाकर राहत कार्य आरम्भ किये गए है।
रूमा देवी ने बताया कि सूखे पङे सार्वजनिक टांके, होदी, कुंड आदि की जानकारी प्राप्त कर उनकी सफाई करके वहीं के नजदीकी पेयजल स्त्रोत से ट्रेक्टर की टंकीयो में पानी लाकर इन टांको व कुंड में भरा जा रहा है।
रूमा देवी फाउंडेशन की प्रवक्ता कविता कुमारी ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में मानसून के आने तक अगले एक महिने तक यह मुहिम जारी रहेगी। पश्चिम राजस्थान के बाड़मेर व बालोतरा जिले में लगभग दो हजार टैंकर फाउंडेशन व जन सहयोग से उपलब्ध करवाने का प्रयास रहेगा। उन्होने बताया कि फाउंडेशन की इस जलसेवा मुहिम से संत दुलाराम कुलरिया ट्रस्ट मुंबई, प्रकाश फाऊंडेशन मुंबई, सुरत टेक्सटाइल एशोसियेशन भी जुङ गए है।
राहत दल के संयोजक अजय धतरवाल ने कहा कि इस हेतु एक व्हाट्सएप नंबर 7568197675 रखा गया है जहां जरूरत वाली जगह की जानकारी राहत दल को दी जा सकती हैं।
What's Your Reaction?