भविष्य की खेती बागवानी पर किसान चौपाल का हुआ आयोजन
यथार्थ बोध फाउंडेशन के द्वारा भविष्य की खेती बागवानी पर ग्राम रोहिडा में किसान चौपाल का हुआ आयोजन।

महिदपुर/ उज्जैन - यथार्थबोध फाउंडेशन के द्वारा चलाए जा रहे अभियान कृषि जागृति मिशन के अंतर्गत भविष्य की खेती बागवानी पर ग्राम पंचायत रोहिडा, उज्जैन में किसानों को बागवानी के क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया गया। जहां उन्हें वर्तमान के उत्पादन को बाजार की सुविधा व बागवानी का सही परिचय, पोषण व रोग प्रबंधन पर उचित प्रशिक्षण आचार्य रवि के द्वारा दिया गया । जहां अब बड़ी मात्रा में किसान भाई अब बागवानी के क्षेत्र में कदम रख, कृषि के क्षेत्र में उन्नति के लिए बागवानी अपने खेतों में बड़ी मात्रा में लगाने जा रहे है।
फाउंडेशन के द्वारा समय समय पर बागवानी के सही विकास को लेकर ब्लॉक कॉर्डिनेटर व ग्राम विकास प्रेरक सतत किसान भाइयों के बीच बने रहेंगे। किसान चौपाल में मुख्य रूप से उपस्थित राजकुमार जोशी, जिला कॉर्डिनेटर अधिवक्ता स्वाति जोशी, महिदपुर तहसील ब्लॉक कॉर्डिनेटर राजेश परमार, तथा जागरूक किसान अंतरसिंह राजपूत, मनीष बैरागी तथा ग्रामीण जन उपस्थित थे।
किसान चौपाल में रोहिडा गांव के जागरूक किसान अंतर सिंह राजपूत जिन्होंने फाउंडेशन के साथ मिलकर सहजन की खेती की जिसका परिणाम मात्र 6 माह में उन्हें मिला, जो उन्होंने किसान भाइयों को अपनी सफलता की कहानी इस ग्राम चौपाल में बताई ओर किसानों को बागवानी के क्षेत्र में खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया। उक्त जानकारी ललिता परमार के द्वारा दी गईं।
What's Your Reaction?






