हमारा हुनर ही दुनिया में कदर दिलाता है- जिला कलेक्टर
हस्तशिल्प उत्सव और सम्मान समारोह में 100 महिला दस्तकार सम्मानित एक हजार ग्रामीण महिलाओं ने आयोजन को बनाया एतिहासिक
बाड़मेर - ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान बाड़मेर और ऐमेक्स के संयुक्त तत्वावधान में भगवान महावीर टाउन हॉल बाड़मेर में भव्य हस्तशिल्प उत्सव और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बाड़मेर जिले के विभिन्न गांवों से 1000 से अधिक महिला दस्तकारों ने भाग लिया, जिनमें से उत्कृष्ट कार्य करने वाली 100 महिलाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान अध्यक्ष रुमा देवी, जिला पुलिस अधीक्षक और अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन के साथ की । इस अवसर पर उपस्थित दस्तकार बहनों ने अपने जीवन के संघर्ष और सफलता की प्रेरक कहानियों को साझा किया, जिससे अन्य महिलाओं को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली।
कार्यक्रम में संस्थान और रुमा देवी फाउंडेशन द्वारा आयोजित फैशन शो एवं अन्य कार्यक्रमों को एलईडी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया, जिसमें रुमा देवी के जीवन पर आधारित एक प्रेरक फिल्म भी शामिल थी, जिसे भारत सरकार द्वारा प्रायोजित किया गया है । रुमा देवी ने अपने संबोधन में कहा की अगर एक महिला दूसरी महिला को सहयोग करे तो किसी भी मुश्किल कार्य को पूरा किया जा सकता है. उन्होंने महिला दस्तकारों का होसला बढ़ाते हुवे कहा की हम लोग हस्तशिल्प उत्पादों की बिक्री के लिए नवीन बाज़ार की खोज करेंगे।
बाड़मेर जिला कलेक्टर निशांत जैन ने महिला दस्तकारों को संबोधित करते हुए कहा की परम्परा को नहीं छोड़ते हुवे आगे बढ़ना बहुत महत्वपूर्ण है. रुमा जी ने बाड़मेर जैसे रेगिस्तानी जिले से बाहर निकल कर विश्व पटल पर पहचान अंकित कर पुरे देश की महिलाओं के लिए एक मिशाल कायक की है।
जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने दस्तकारों को सम्बोधित करते हुवे कहा की माताओं और बहनों को हस्तशिल्प के कार्य को आगे बढ़ाने चाहिए. इस अवसर पर पुलिस प्रसाशन द्वारा महिला दस्तकारों को विभिन्न अपराधों के बारे में जागरूक किया गया।
अनंत आर्य, महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र बाड़मेर ने महिला दस्तकारों को आर्टीजन कार्ड के प्रयोग और प्रदर्शनियों में भागीदारी हेतु विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया. कार्यक्रम में गौरिका बजाज चेयरपर्सन एफ डब्लू ओ बैटल एक्सी डिवीजन, मैथलि दंताले अध्यक्ष एफवा वायु सेना स्थल ऊतरलाई, झीमों देवी धनाऊ, प्रहलाद सिंह राजपुरोहित महिला बाल विकास विभाग बतौर अतिथि उपस्थित रहे।
प्रकाश जी कानूनगो भारत विकास परिषद् ने मांगता गाँव में दस्तकारों हेतु क्राफ्ट सेंटर बनाने की घोषणा की, श्रीपाल लोढ़ा चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर उमा ग्रुप ने कहा की किसी भी क्राफ्ट की शुरुआत बाड़मेर से होकर देश दुनिया में फैलती है. उन्होंने जोधपुर में क्राफ्ट सेंटर के विकास हेतु संस्थान को सहयोग करने की घोषणा की. सरिता लोढ़ा चेयरमैन जीतो लेडिज विंग जोधपुर, ऐमेक्स कार्यक्रम समन्वयक नरपत राज ने दस्तकारों को सम्बोधित किया. कविता कुमारी, पुष्पा चौधरी ने अपने अनुभव दस्तकारों के साथ साझा किये।
इस उत्सव में लेदर क्राफ्ट, मृण शिल्प, काष्ठ शिल्प, बुनाई कला, अजरख प्रिंट, एप्लिक & एम्ब्रॉयडरी क्राफ्ट, पेंटिंग एंड स्केच आर्ट, ऑल्टरेशन क्राफ्ट के उत्पादों का प्रदर्शन दस्तकारों द्वारा किया गया | जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अतिथियों द्वारा हस्तशिल्पीयों से मुलाकात कर बाङमेर के खुबसूरत हैंडीक्राफ्ट की खरीदाकारी भी की।
कार्यक्रम में अमरु देवी द्वारा हरजस, प्रिनका कुमावत द्वारा भजन और भेराराम द्वारा घुमर नृत्य की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा क्राफ्ट स्टाल पर खरीददारी करके दस्तकारों की हौसला अफजाई की गई।
समारोह के अंत में संस्थान सचिव विक्रम सिंह ने महिला दस्तकारों हेतु ऐमेक्स के दो साल के सहयोग की घोषणा की और धन्यवाद भाषण प्रस्तुत कर सभी अतिथियों और महिला दस्तकारों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन आकाशवाणी उद्घोषक जसवंत सिंह डूडी, उम्मेद सिंह सियोल और ममतेश शर्मा, अंजली के राव द्वारा किया गया। यह ऐतिहासिक आयोजन महिला दस्तकारों के लिए न केवल प्रेरणादायक रहा बल्कि उनके कार्यों को पहचान दिलाने हेतु महत्वपूर्ण साबित हुआ |
What's Your Reaction?