ऑपरेशन शिकंजा के तहत महिला थाना पुलिस की कार्रवाई

नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में 6 साल से वांछित 5 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

May 21, 2024 - 01:08
 0  2
ऑपरेशन शिकंजा के तहत महिला थाना पुलिस की कार्रवाई

जयपुर/चूरू । जिले की महिला थाना पुलिस की टीम ने सौतेली नाबालिक बेटी के साथ दुष्कर्म के मामले में 6 साल से फरार आरोपी शालीभद्र पुत्र पारसमल (38) निवासी प्रताप की पोल वार्ड नंबर 5 बाड़मेर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर 5 हजार का इनाम घोषित है।

      एसपी जय यादव ने बताया कि घटना के संबंध में 28 अगस्त 2018 को चूरू निवासी परिवादी ने अपनी नाबालिग भांजी के साथ एक लिखित रिपोर्ट दी की मेरी बहन की तीन संताने है। बहन की दूसरी शादी शालीभद्र के साथ हुई थी। तीनों बच्चे उसी के साथ रहते थे। एक दिन 13 वर्षीय बेटी ने उसे बताया कि पापा गंदे हैं और गंदी बात करते हैं। पिछली दफा जब पापा चूरू आए थे तो उन्होंने अकेला देखकर गलत काम किया। रिपोर्ट पर आईपीसी व पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू की गई।

      मुकदमा दर्ज होने की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया था। 2 जुलाई 2019 को पुलिस ने पोक्सो कोर्ट चूरू में मुलजिम के विरुद्ध चालान पेश कर दिया। काफी तलाश के बाद भी मुलजिम की गिरफ्तारी नहीं होने पर एसपी चूरू द्वारा 5000 रुपये का इनाम जारी किया गया।

        एसपी यादव ने बताया कि वांछित बदमाशों की धर पकड़ के लिए जिले में ऑपरेशन शिकंजा चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र दादरवाल व सतपाल सिंह एवं सीओ सुनील कुमार के सुपरविजन तथा एसएचओ महिला थाना करतार सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल अनूप श्योराण व मुकेश कुमार की टीम द्वारा आरोपी को बाड़मेर से दस्तयाब किया गया।

       पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अनुसंधान अधिकारी एसएचओ सदर बलवंत राम को अनुसंधान के बाद पोक्सो कोर्ट चूरू में पेश किया गया, जहां से जेल भिजवाया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)