ऑपरेशन एंटीवायरस के अंतर्गत दो साइबर ठग गिरफ्तार

ठगी में प्रयुक्त 8 मोबाइल जप्त, एक साइबर ठग को डिटेन कर यूपी पुलिस को सौंपा

Jul 7, 2024 - 23:51
 0  6
ऑपरेशन एंटीवायरस के अंतर्गत दो साइबर ठग  गिरफ्तार

जयपुर/अलवर । अलवर जिले में साइबर ठगों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन एंटी वायरस के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ऑनलाइन लैपटॉप बेचने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को गिरफ्तार कर ठगी में प्रयुक्त 8 मोबाइल जब्त किए हैं। वहीं सेक्सटॉर्शन व ब्लैकमेलिंग के आरोपी को दस्तयाब कर यूपी पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

      एसपी आनन्द शर्मा ने बताया कि लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिले में ऑपरेशन एंटीवायरस चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन के अंतर्गत थाना गोविंदगढ़ एसएचओ मुकेश कुमार मय टीम एवं थाना विजय मंदिर से एएसआई विजय सिंह मय टीम ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए आसूचना व तकनीकी सहायता से गांव नरसारी से मालपुर रोड से दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है।

    गोविंदगढ़ पुलिस ने आरोपी तैयब खान पुत्र समसुद्दीन मेव (45) निवासी नसवारी को गिरफ्तार कर 6 एंड्राइड मोबाइल एवं थाना विजय मंदिर पुलिस ने आरोपी आसिफ मेव पुत्र इशाक (20) निवासी बाला डहरा को गिरफ्तार कर दो मोबाइल जब्त किए हैं। दोनों आरोपी सोशल मीडिया पर एड दे सस्ते में लैपटॉप बेचने का झांसा देकर ठगी किया करते हैं।

    एसपी शर्मा ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत थाना रामगढ़ के एएसआई समुद्र सिंह मय टीम द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा में थाना सिविल लाइन में वांछित साइबर ठग अरनाज मेव पुत्र अकरम (22) निवासी चौमा थाना रामगढ़ को दस्तयाब कर उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया है। आरोपी सेक्सटॉर्शन कर वीडियो यूट्यूब व अन्य सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया करता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)