फिरौती के लिए दिनदहाड़े किया युवक का अपहरण
अलवर जिले में खेरली थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर अपह्रत को छुड़ाया तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार
जयपुर/अलवर । अलवर जिले में कस्बा खेरली से दिनदहाड़े एक युवक को अगवा कर मारपीट कर लूट के मामले में खेरली थाना पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी जनक राज मीणा पुत्र लक्ष्मण (25) निवासी अजीजपुर थाना टोडाभीम (करौली), डालचंद सैनी पुत्र जगदीश प्रसाद (26) निवासी सौंखर थाना खेरली व अनिल सैनी पुत्र भजनलाल (30) निवासी कानेटी थाना खेरली को गिरफ्तार कर अपह्रत युवक को सकुशल छुड़ा लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक स्विफ्ट कार भी जब्त की है।
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि सोमवार को एडवोकेट धर्म सिंह मीणा ने थाना खेरली पर कॉल कर सूचना दी कि रवि सोनी नाम के एक युवक को कुछ बदमाश अपनी गाड़ियों से अगवा कर दारोदा रोड़ की तरफ ले गए हैं। सूचना पर एसएचओ महावीर प्रसाद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने त्वरित कार्रवाई कर गांव सालवाडी के पास घेराबंदी कर अपहृत को मुक्त करा मौके पर ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर काम में ली गई स्विफ्ट कार जब्त की।
एसपी शर्मा ने बताया कि अपह्रत रवि सोनी ने घटना की रिपोर्ट देते हुए बताया कि सोमवार की सुबह वह बाइक से अपने घर जा रहा था। जैसे ही गली में पहुंचा, पीछे से एक स्विफ्ट कार ने ओवरटेक कर बाइक को रुकवाया। इतनी देर में एक बोलेरो गाड़ी से 8-10 लड़के उतरे और उनमें से एक ने पिस्टल लगा जान से मारने की धमकी देकर अपनी गाड़ी में पटक दिया।
तीनों गाड़ी साथ में लेकर बदमाश इधर-उधर घूमाते रहे और सौंखरी के बाग के पीछे ले जाकर इन्होंने मारपीट कर जेब में रखे 5700 ले लिए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया। एसपी शर्मा ने बताया कि आरोपियों द्वारा रेकी कर परिवादी का हथियारों की नोंक पर अपहरण कर मारपीट की और फिरोंती मांगी। पुलिस अब इनके बाकी साथियों की तलाश कर रही है।
इस कार्रवाई में एसएचओ महावीर प्रसाद, एएसआई जगजीवन राम, हैड कांस्टेबल भूप सिंह, प्रेम सिंह, देवेंद्र, रामवीर, कांस्टेबल राजवीर, सुरेश, दीवान सिंह, पप्पू व चन्दराम शामिल थे।
What's Your Reaction?