ऑपरेशन एंटीवायरस के अंतर्गत दो साइबर ठगों को गिरफ्तार
10 मोबाइल, 18 सिम कार्ड, ₹6500 नगद एवं एक बाइक की जब्त
जयपुर/अलवर, । साइबर ठगों के विरुद्ध अलवर जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन एंटीवायरस के अंतर्गत थाना गोविंदगढ़ पुलिस की टीम ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार कर ठगी में प्रयुक्त 10 मोबाइल, 18 सिम कार्ड, ₹6500 नगद एवं एक मोटरसाइकिल जब्त की है।
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय एवं आईजी रेंज के निर्देश पर जिले में ऑनलाइन ठगी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध आपरेशन एंटीवायरस चलाया जाकर साइबर फ्रॉड प्रभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। इस अभियान के अंतर्गत एसएचओ गोविंदगढ़ मुकेश कुमार मय टीम द्वारा आसूचना तंत्र एवं तकनीकी साधनों की सहायता से दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए साइबर ठग वकील मेव पुत्र अय्यूब (27) निवासी खानपुर थाना फिरोजपुर जिला नूंह मेवात हरियाणा एवं वाहिद मेव पुत्र कमाल खान (20) निवासी फाहरी थाना गोविंदगढ़ (अलवर) है। आरोपी लोगों के खाते में रुपए क्रेडिट होने का फर्जी टेक्स्ट मैसेज कर एवं सेक्सटॉर्शन के माध्यम से झांसा देकर ठगी व ब्लैकमेलिंग किया करते हैं।
What's Your Reaction?