आध्यात्मिक ऊर्जा का संगम - सिद्धचक्र महामण्डल विधान का आयोजन
सिद्धचक्र महामण्डल विधान पूजा का पोस्टर विमोचन आचार्य शशांक सागर महाराज के करकमलों से हुआ
जयपुर - वरुण पथ मानसरोवर स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में अष्टाह्निका महापर्व में होने वाले सिद्धचक्र महामण्डल विधान पूजा के पोस्टर का विमोचन आचार्य शशांक सागर महाराज ने अपने करकमलों से किया। आचार्यश्री ने अपने प्रवचनों में बताया कि कार्तिक की अष्टाह्निका में की जाने वाली पूजा, विधान, आराधना, भक्ति का विशेष महत्व होता है इसमें भी सिद्धचक्र का महा मण्डल विधान हो तो इसका फल कई गुना बढ़ जाता है ।
अध्यक्ष एम पी जैन ने बताया कि इस यह 9 दिवसीय विधान साज-बाजो के साथ 8 से 16 नवंबर तक भव्य धर्म आध्यात्मिक आयोजन विधानाचार्य पंडित प्रद्युम्न शास्त्री के निर्देशन में संपन्न होगा। इसके पुण्यार्जक निर्मल काला भँवरी काला जैतपुरा वाले व सौधर्म इंद्र सुनील- अनीता जैन गंगवाल होगें।
इस अवसर पर कैलाश सेठी, ज्ञान चन्द बिलाला, राजेंद्र सोनी, निर्मल शाह, सुनील गोधा,जे के जैन, पदमचंद जैन,सतीश कासलीवाल, नरेंद्र कासलीवाल, बाबूलाल जैन, राजकुमार गंगवाल,चंद्रकांता छाबड़ा, कृष्णा जैन, मीनाक्षी गंगवाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?