आचार्य श्री ने किया चेस टूर्नामेंट के पोस्टर का विमोचन
जयपुर - मानसरोवर स्थित महात्मा गांधी गवर्मेंट स्कूल में चेस पैरेंट्स एसोसिएशन राजस्थान द्वारा आयोजित होने वाले CPA राजस्थान MGGS चेस टूर्नामेंट के पोस्टर का विमोचन आचार्य श्री शशांक सागर महाराज के कर कमलों से श्याम नगर स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में किया एवं सफल आयोजन के लिए आचार्य श्री से आशीर्वाद भी लिया इस अवसर पर प्रायोजक सुनील जैन गंगवाल, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोकेश सौगाणी, टूर्नामेंट के डायरेक्टर जिनेश कुमार जैन, चेस पैरेंट्स एसोसिएशन के सदस्य विमल जैन, गजेन्द्र जैन व अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
चेस पैरेंट्स एसोसिएशन राजस्थान के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने बताया कि यह टूर्नामेंट 29 जुलाई 2024, सोमवार को आयोजित किया जाएगा और इस टूर्नामेंट के प्रायोजक समाज सेवी सुनील जैन गंगवाल होंगे।
टूर्नामेंट डायरेक्टर जिनेश कुमार जैन ने बताया कि इस टूर्नामेंट में स्कूल के बच्चो से किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा एवं एंट्री भी बिल्कुल फ्री होगी और अव्वल पांच बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा एवं सभी बच्चों को मेडल और e सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
इंटरनेशनल ऑर्बिटर भगवती प्रसाद शर्मा, स्कूल के प्रिंसिपल अनु चौधरी और पीईटी मोहनलाल चौधरी के निर्देशन में 5 राउंड होंगे प्रत्येक राउंड में 15 मिनट 10 सेकंड का समय होगा|
चैस पैरेंट्स एसोसिएशन सचिव ललित बरडिया ने बताया कि सितंबर 7-8, 2024 को SMS इनडोर स्टेडियम में ओपन अंतरराष्ट्रीय रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा होगा, जिसमें 300000/- कैश मनी एवं बहूत सी ट्रॉफ़ीज़ प्राइज़ मनी के रूप में रखी जाएगी
What's Your Reaction?