अवैध अतिक्रमणों हटाए

हीरा पथ बी 2 बाईपास न्यू सांगानेर रोड़ से वन्देमातरम् मार्ग तक प्रस्तावित 100 फीट सेक्टर रोड़ में करीब 2.5 कि.मी. तक रोड़ सीमा में किये गये अवैध अतिक्रमणों हटाए

Jun 18, 2024 - 19:43
 0  4
अवैध अतिक्रमणों हटाए

जयपुर । जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा हीरा पथ बी 2 बाईपास न्यू सांगानेर रोड़ से वन्देमातरम् मार्ग तक प्रस्तावित 100 फीट सेक्टर रोड़ पर माननीय उच्च न्यायालय डीबी सिविल रिट पीटीषन संख्या 11818/2023 में निर्णय की पालना में करीब 2.5 कि.मी. तक रोड़ सीमा में किये गये अवैध कब्जा-अतिक्रमणों से रोड़ सीमा को अतिक्रमण से मुक्त करवाया जा रहा है।

 मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन  महेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देषन में उपायुक्त पी.आर.एन.(साउथ), समस्त उपनियंत्रक प्रवर्तन एवं प्रवर्तन अधिकारी जोन-01, 08, 14 और पृथ्वीराज नगर साउथ के सहयोग से वन्देमातरम् चौराहा से हीरापथ बी 2 बाईपास न्यू सांगानेर रोड़ की दोनो तरफ तक करीब 01 कि.मी.के दायरे में मकान, दुकान व बाउण्ड्रीवाल एवं अस्थाई झुग्गी-झोपडियो के अतिक्रमणों को जेसीबी, पोकलेण्ड मषीन व लोखण्डा गैस कटर की सहायता से लगभग 85 अवैध कब्जा-अतिक्रमणों को हटाया गया।

उक्त कार्यवाही मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन के निर्देषन में उपायुक्त पी.आर.एन.(साउथ) समस्त उपनियंत्रक प्रवर्तन एवं प्रवर्तन अधिकारी जोन-01, 08, 14, पी.आर.एन.(साउथ), पुलिस लाईन से प्राप्त अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की जा रही है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)