जो रखते है जयपुर की स्वच्छता का ध्यान हम रखते है उनकी सेहत का ख्याल

जयपुर योग महोत्सव के 9वें दिन नगर निगम ग्रेटर के स्वच्छता योद्धाओं ने किया योग राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा ने की शिरकत

Jun 18, 2024 - 19:39
 0  5
जो रखते है जयपुर की स्वच्छता का ध्यान हम रखते है उनकी सेहत का ख्याल

जयपुर, 18 जून। 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में नगर निगम ग्रेटर द्वारा सांगानेर स्टेडियम में मंगलवार को स्वच्छता योद्वाओं के लिये योग का विशेष सत्र आयोजित किया गया जिसमें ताड़ासन, प्रियताड़ासन, कपालभाती प्रणायाम, कटी चक्रारासन सहित अन्य योगासन करवाये गया जिसमें योग संस्थान गौत्तम योगा के योगाचार्य प्रियकान्त गौत्तम एवं योगिनी शिवानी ने सभी स्वच्छता योद्धाओं को योग करवाये। महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर की पहल पर आयोजित हुये इस कार्यक्रम में स्वच्छता योद्धाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। योग सत्र की शुरुआत सांगानेर स्टेडियम में प्रातः 6 बजे हुई। जिसमें सांसद (जयपुर शहर) श्रीमती मंजू शर्मा, राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा मौजूद रहे। महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने भी स्वच्छता योद्धाओं के साथ योगासन किये।  

राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि इस पहल के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है, जिससे वे एक स्वस्थ, संतुलित और आत्म-निर्भर जीवन जी सकें। उन्होंने कहा कि सभी महिलाओं को योग करना चाहिए ये मन शरीर सबकी स्वच्छता के लिये है स्वच्छता अन्दर से भी रहे और बाहर से भी रहे साथ ही स्वस्थ रहे सशक्त रहे।

महापौर ने कहा कि गुलाबी नगरी जयपुर योग नगरी के रूप में बदल रहा है। “योग केवल शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि मानसिक शांति भी प्रदान करता है। हमें योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। “योग सत्र के पश्चात् महापौर ने स्वच्छता योद्धाओं के साथ मिलकर फोटो भी खिचवाई। सभी स्वच्छता योद्धाओं ने सेल्फी पॉइन्ट पर जाकर सेल्फी ली व स्वच्छता की शपथ ली। महापौर ने स्वच्छता योद्धाओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें उनके अथक परिश्रम के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आज का कार्यक्रम हमारे स्वच्छता योद्धाओं के लिये है जो हमारे जयपुर शहर को स्वच्छता का ख्याल रखते है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अपने वार्डो में सफाई कर्मचारियों को माला पहनाकर कर उनको सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाये। महापौर ने कहा सफाई कर्मचारी हमारे समाज के सच्चे योद्धा हैं। उनकी मेहनत और समर्पण के कारण ही हम एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण में रह पा रहे हैं।

महापौर ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे नियमित रूप से योग करें और अपने आसपास की सफाई का ध्यान रखें।

कार्यक्रम में उपायुक्त सांगानेर जोन  जी.एल शर्मा, उपायुक्त स्वास्थ्य  नवीन भारद्वाज, नगर निगम ग्रेटर समिति चैयरमेन  रमेश सैनी,  अरूण शर्मा,  लक्ष्मण सिंह नूनीवाल पार्षदगण  महेन्द्र, इन्द्र प्रकाश धाभाई,  दीपक,  नवल सहित निगम के अधिकारी, कर्मचारी सहित आमजन मौजूद रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)