अपहरण एवं मारपीट के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार
एमपी में एनडीपीएस एक्ट के मामले में पैरोल से भी था फरार
जयपुर/बाड़मेर । बाड़मेर जिले में थाना धोरीमना पुलिस ने करीब ढाई महीने पहले आलेटी गांव से एक व्यक्ति का गाड़ी सहित अपहरण कर मारपीट करने एवं मध्य प्रदेश के एनडीपीएस एक्ट के मामले में पैरोल से फरार आरोपी रुपाराम बिश्नोई पुत्र किशना राम निवासी भवानीपुरा चालकना थाना सेड़वा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि 25 जुलाई को चंपाबेरी थाना सेड़वा निवासी रमेश कुमार गोदारा ने रिपोर्ट दी कि गांव चालकना थाना सेड़वा निवासी रुपाराम विश्नोई, भजनलाल जाट, प्रकाश जाट एवं बाछला थाना धोरीमन्ना निवासी श्रीराम बिश्नोई व अन्य उसके भाई सुनील को आलेटी गांव से अगवा कर ले गये। आरोपियों ने उसके भाई के साथ मारपीट कर उसकी फॉर्च्यूनर गाड़ी में तोड़फोड़ की। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
एसपी मीना ने बताया कि इससे पहले मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सीओ सुखराम बिश्नोई व एसएचओ माणक राम के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा आसूचना एवं मुखबिर की सूचना पर चौथे आरोपी रुपाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी आले दर्जे का वाहन चोर एवं मादक पदार्थ का तस्कर है। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में थाना पिपलिया मंडी के एनडीपीएस एक्ट के मामले में पिछले दो सालों से फरार चल रहा था। गांधीधाम से तीन वाहन चोरी के मामलों में भी लिप्त रहा है।
What's Your Reaction?