अक्षय तृतीया ,पारणा दिवस, दान दिवस मनाया
किसी भी रूप में दिया दान अक्षय बना रहता है अत्यंत फल दायीं होता है
जयपुर - परम पुज्य आचार्यनवीन नंदी गुरुदेव के परम सानिध्य मे आज प्रथम तीर्थंकर श्री ऋषभ देव भगवान के प्रथम पारणा दिवस, अक्षय तृतीया पर्व प्राचीन ऋषभ देव दिगंबर जैन मंदिर में भत्तों नें पूजा अर्चना कर मनाया ।
इस दिन राजा श्रेयांस ने भगवान आदिनाथ जी को इक्षु रस का आहार दान देकर पारणा कराया ,किसी भी रूप में दिया दान अक्षय बना रहता है अत्यंत फल दायीं होता है
इस महान दिवस की सार्थकता को ध्यान में रखते प्राचीन ऋषभ देव भगवान की प्रतिमा का इक्षु रस अभिषेक किया गया,बाद मे गांव में वितरण भी किया गया।
मंत्री प्रमोद बाकलीवाल ने बताया सभी भक्तों ने प्राचीन ऋषभदेव जिन बिम्ब का अभिषेक शांतिधारा भक्ति भाव से की ।
कार्यक्रम मे प्राचीन ऋषभदेव जिन बिंब का अभिषेक गुलाब पुष्प, जल, फूलों, दुग्ध, दही ,केसर से किया गया।
इसमें बगरू से महावीर पाटनी,मनोज पाटनी,गौरव जैन,रवि जैन, रवीन्द्र जैन, रमेश ठोलिया,रूप चंद जैन, प्रदीप जैन पाटनी, अशोक गोधा दुर्ग, सिमरन जैन, गांव के नंदु जी, मूल चंद जी, चेतन जी, उपस्थित थे।
What's Your Reaction?