होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ. हैनीमैन की 269वीं जयंती 14 अप्रैल को
होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ. हैनीमेन की 269 वीं जयन्ती
अलीगढ़ ( एडवोकेट शिवानी जैन ) हर वर्ष की भाँति इस बार भी होम्योपैथिक मेडीकल एटोसिएशन अलीगढ़ द्वारा होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ. हैनीमेन की 269 वीं जयन्ती पर होटल सिल्वर पर्ल , रामघाट रोड , टीकाराम डिग्री कॉलेज के सामने , अलीगढ़ में बहुत बड़े स्तर पर 14 अप्रैल 2024 को रात्रि 7 बजे मनाई जायेगी ।
जिसमें अलीगढ़ के मा. मुकेश सिंघल , मैनेजिंग डायरेक्टर कृष्णा इण्टरनेशनल स्कूल , अनन्त कोरोगेटर्स मुख्य अतिथि व डॉ. समर सिंह राणा , प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष राजकीय होम्योपैथिक मेडीकल कॉलेज एवं अस्पताल , अलीगढ़ व प्रो. शर्मिला शर्मा प्राचार्य टीकाराम कन्या महाविद्यालय अलीगढ़ विशिष्ट अतिथि एवं दीप प्रज्वलनकर्ता मा.अजय वार्षीय सरफि प्रमुख आर . एस . एस . होंगे ।
कार्यक्रम में होम्योपैथिक जगत के सबसे सीनियर डॉक्टर वी . . शर्मा को सम्मानित किया जायेगा व सांई होम्योपैथिक मेडीकल स्टोर , खिरनी गेट के संचालक को सम्मानित किया जायेगा । इस भव्य कार्य में 15 से 20 होम्योपैथिक दवा बनाने वाली कम्पनियाँ अपनी - अपनी |
कम्पनी का स्टॉल लगाकर दवाओं का प्रचार - प्रसार करेंगी , साथ ही सभी होम्योपैथिक स्टोर व होम्योपैथिक के सभी डॉक्टरों का सहयोग रहेगा । इस बार कार्यक्रम संरक्षक डॉ. डी.के. वर्मा व कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. राजीव लोचन उपाध्याय , सचिव डॉ. गार्गी गोयल एवं कोषाध्यक्ष फहीम अख्तर होंगे ।
डॉ. शंकर सिंह , डॉ. मुकेश वर्मा , डॉ. सैयद अली , डॉ. जाहिद कमर , डॉ.एस . के . गौड़ , डॉ. रजत सक्सेना , डॉ. मनीष जैन , डॉ. एस . एस . राना , डॉ. सौरभ राठौर , डॉ. वेदप्रकाश , डॉ. मधु गुप्ता आदि लोग मौजूद रहेंगे ।
What's Your Reaction?