होटल पर चालक से मिलीभगत कर टैंकर से केमिकल की चोरी का आरोपी गिरफ्तार

जयपुर ग्रामीण डीएसटी टीम एवं थाना मनोहरपुर की संयुक्त कार्रवाई,जयपुर-दिल्ली हाइवे पर पायला होटल के पास स्थित ढाबे के पास की गई कार्रवाई, केमिकल से भरा टैंकर, एक खाली पिकअप, 200-200 लीटर केमिकल से भरे 13 ड्रम, 40-40 लीटर केमिकल से भरे 2 ड्रम, कुल 78 ड्रम सहित कैमिकल निकालने में प्रयुक्त उपकरण जब्त

Mar 18, 2025 - 21:05
 0  12
होटल पर चालक से मिलीभगत कर टैंकर से केमिकल की चोरी का आरोपी गिरफ्तार

जयपुर  जयपुर ग्रामीण डीएसटी एवं थाना मनोहरपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर नेशनल हाईवे स्थित एक ढाबे के पीछे चालक से मिलीभगत कर केमिकल से भरे टैंकर से केमिकल चोरी करने के मामले में आरोपी कृष्ण कुमार खटीक पुत्र भैरू राम (38) निवासी कृष्णा विहार कॉलोनी, मनोहरपुर को गिरफ्तार किया है।

      उप महानिरीक्षक पुलिस सह पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण आनन्द शर्मा ने बताया कि मौके से पुलिस ने डिओटीपी केमिकल से भरा हुआ टैंकर, एक खाली पिकअप, 200-200 लीटर केमिकल से भरे 13 ड्रम, 40-40 लीटर केमिकल से भरे 2 ड्रम, 200-200 लीटर के प्लास्टिक के कुल 77 खाली ड्रम, 40 लीटर का खाली 1 ड्रम तथा टैंकर से केमिकल निकालने के काम में लिए गये उपकरणो को भी जब्त किया है।

     डीआईजी शर्मा ने बताया है कि जिला स्पेशल टीम को सोमवार को सूचना मिली कि जयपुर से दिल्ली जाने वाले हाईवे पर पायला होटल के पास स्थित ढाबे के पास कुछ लोग टेंकर से केमिकल चोरी करते हैं। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनियां के निर्देशन वृत्ताधिकारी शाहपुरा मुकेश चौधरी के सुपरविजन में थानाधिकारी मनोहरपुर भगवान सहाय मय टीम डीएसटी द्वारा मौके पर दबिश दी गई। 

      ढाबे के पीछे बने गोदाम में गुजरात नम्बर का एक टैंकर खड़ा था, जिसके ढक्कन की सील को ग्रेंडर मशीन से काट कर दो व्यक्ति पाईप से केमिकल प्लास्टिक के ड्रमों में भर रहे थे। पुलिस को देख टैंकर चालक रात का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। दूसरे व्यक्ति कृष्ण कुमार खटीक को टैंकर मालिक की सहमति के बिना चालक के साथ मिल केमिकल चोरी कर खरीदने के आरोप में गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया है।

     आरोपी कृष्ण कुमार केमिकल चुराकर कहां-कहां किस-किस को सप्लाई करता है तथा कब से इस अपराध में सम्मिलित है, इसके संबंध में पुलिस अनुसंधान कर रही है। इस कार्रवाई में थाना मनोहरपुर से एसएचओ भगवान सहाय सहित एएसआई जयराम, हेड कांस्टेबल लीलाधर, कांस्टेबल राजेश कुमार, लक्ष्मण, संदीप, डीएसटी से हेड कांस्टेबल रामनिवास, सतेन्द्र, कांस्टेबल तेजपाल, कांस्टेबल चालक राजू देवन्दा शामिल थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)