स्मार्ट सिटी के लिए अनाधिकृत केबल हटाए
शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिये अनाधिकृत नियम विरूद्ध लगाये गये एरियल केबल को हटाने की कि गई कार्रवाई
जयपुर । नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ के निर्देश पर शुक्रवार को नगर निगम ग्रेटर की टीमों द्वारा अनाधिकृत एवं नियम विरूद्ध लगाई गई एरियल केबल एवं अनाधिकृत स्वःनिर्मित पोल्स को हटवाने संबंधी कार्रवाई की गई।
उपायुक्त राजस्व प्रथम अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिये नगर निगम ग्रेटर लगातार प्रयास कर रहा है। इसी के तहत शुक्रवार को सुबह 10 बजे से ही मध्यम मार्ग, मानसरोवर एवं अन्य मुख्य मार्गों पर नगर निगम ग्रेटर की टीमों द्वारा कार्यवाही की गई। मानसरोवर जोन में यह कार्यवाही राजस्व प्रथम की लाईन्सेस शाखा मय होर्डिग शाखा, गैराज शाखा, विद्युत शाखा एवं सतर्कता शाखा द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
उन्होंने बताया कि विभिन्न कम्पनियों द्वारा बिना अनुमति के लगाये जाने वाली एरियल केबल को हटाने की कार्यवाही के साथ ही संबंधित सेवा प्रदाता कम्पनी के विरूद्ध विधिक कारवाई की जाती रहेगी।
What's Your Reaction?






