स्कूल छोड़कर विभाग के अन्य कार्यों में नहीं लगेंगे शिक्षक - महानिदेशक

महानिदेशक की सख्त चेतावनी विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापकों , सहायक अध्यापकों को शिक्षण कार्य के अलावा किसी भी अन्य कार्य में न लगाया जाये

Apr 7, 2024 - 19:18
 0  6
स्कूल छोड़कर विभाग के अन्य कार्यों में नहीं लगेंगे शिक्षक - महानिदेशक

प्रयागराज (एडवोकेट शिवानी जैन ) - महानिदेशक ने रिमाइंडर जारी करते हुए सख्त चेतावनी दी हैं कि विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापकों , सहायक अध्यापकों को शिक्षण कार्य के अलावा किसी भी अन्य कार्य में न लगाया जाये । महानिदेशक ने बेसिक शिक्षा निदेशक , एस्सीईआरटी , समग्र शिक्षा , एमडीएम , सक्षरता , वैकल्पिक शिक्षा , उर्दू एवं प्राव्य भाषाएं और राज्य शैक्षिक प्रबन्धन एवं प्रशिक्षण संस्थान , प्रयागराज को ये आदेश जारी किए ।

महानिदेशक ने कहा कि जानकारी मिली है कि निदेशालय व उसकी ईकाईयो में मास्टर ट्रेनर्स के रूप में अथवा मॉड्यूल तैयार करने , पाठ्यक्रम से सम्बन्धित कार्यों , प्रश्नपत्र तैयार करने तथा अन्य कार्यों में लगाया जाता है इससे जिस विद्यालय में शिक्षक तैनात है , वहां बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है । ऐसे में किसी भी दशा में शिक्षकों को संबंद्ध न किया जाये । साथ ही कार्यों की आवश्यकता के आधार पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कार्यरत प्रवक्ता सहायक अध्यापकों तथा निदेशालय में कार्यरत प्रवक्ता व अनुदेशक के रूप में कार्यरत अकादमिक कार्मिकों से ही कार्य लिया जाए ।

महानिदेशक ने स्पष्ट करते हुए कहा कि यदि शिक्षकों के फील्ड के अनुभव व इनपुट की आवश्यकता हो तो उसके लिए संबंधित प्राथमिक उच्च प्राथमिक शिक्षकों से ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सम्पर्क कर आवश्यक सहयोग प्राप्त किया जा सकता है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)