रक्तदान शिविर में 65 रक्तविरो ने किया रक्तदान

देश के वीर शहीदों भगतसिंह,सुखदेव,राजगुरु के 94 वें शहादत दिवस पर हमारी टीम द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

Mar 24, 2025 - 19:49
 0  17
रक्तदान शिविर में 65 रक्तविरो ने किया रक्तदान

निवाई। शहीद दिवस के अवसर पर जीवनदाता फाउंडेशन एवं जगदम्बा फाउंडेशन निवाई व निफा के सयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया| पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी,श्याम मित्र मंडल अध्यक्ष रवि अग्रवाल,सर्वेश द्विवेदी,पूर्व सरपंच मुरली मीणा मुंडिया,रामसहाय मीणा किवाड़ा ने फीता काटकर एवं शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया रक्तदान शिविर का शुभारंभ| निवाई जीवनदाता फाउंडेशन से मनीष मीणा ने जानकारी देते हुए बताया की श्याम मन्दिर में इंटरनेशनल अभियान ''संवेदना 2'' के अंतर्गत ग्यारहवें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया|

 मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी ने कहा रक्तदान करना पुण्य का काम है जीवन मे हर व्यक्ति को समय समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए| मनीष मीणा ने कहा कि देश के वीर शहीदों भगतसिंह,सुखदेव,राजगुरु के 94 वें शहादत दिवस पर हमारी टीम द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 65 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया,जिनको प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया|

 पधारे अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया| रक्तदान करने वालो में काफी उत्साह देखा गया| इस दौरान  डॉक्टर ओम नारायण मीणा, डॉक्टर महेंद्र कुमार जेन, वरिष्ठ कम्पाउंडर लक्ष्मी नारायण मीणा, डॉ.आकांक्षा तंवर ,डॉ. अवधेश जैन,पूर्व पार्षद आलोक मीणा, दुर्गा लाल, घनश्याम बरथल, युगल किशोर, राकेश,रामेश्वर, चंद्रांश, कुलदीप, सोनू,विष्णु, हेमराज,बाबू सहित टीम के कई सदस्य मौजूद रहे|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)