महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने पक्षियों के लिये बाधे परिण्डे
विकास समितियों, व्यापार मण्डलों, समाज के प्रबुद्ध लोगों से भी परिण्डे बांधने की कि अपील
जयपुर। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने सोमवार को मानसरोवर के वार्ड नं. 72 के श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में बेजंुबा पक्षियों के लिये परिण्डे बांधे तथा दाने की व्यवस्था के लिये चुग्गा पात्र भी लगाया।
महापौर ने इस अवसर पर कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए बेजुबान पक्षियों के लिये मित्रवत व्यवहार करते हुए उनके लिये परिण्डे बांधे चुग्गा पात्र लगाये। इस छोटे से सार्थक प्रयास के लिये उन्होंने विकास समितियों, व्यापार मण्डलों, समाज के प्रबुद्ध लोगों को आगे आने की अपील की।
महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर एवं आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने मालवीय नगर एवं मानसरोवर जोन की सफाई व्यवस्था का जायजा लियाः-
महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर एवं आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने मालवीय नगर जोन की सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने तख्तेशाही रोड़, रामबाग चौराहा, आरबीआई बैक, झालाना डूंगरी, आरटीओ ऑफिस, एजी कॉलोनी, बजाज नगर सहित विभिन्न स्थानों की सफाई व्यवस्था देखी।
इसके साथ मानसरोवर जोन की भी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने गोपालपुरा बाइपास, वीटी रोड़, अरावली मार्ग, शिप्रा पथ मध्यम मार्ग सहित विभिन्न स्थानों का दौरा कर सफाई व्यवस्था देखी और व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने संवेदनशीलता दिखाते हुए सफाई कर्मियों को लस्सी भी पिलायी और काम करने के साथ-साथ भीषण गर्मी में स्वास्थ्य का ध्यान रखने की भी अपील की।
What's Your Reaction?