दिव्य ज्योत रथ यात्रा आज जयपुर में
दिव्य ज्योत रथ यात्रा दुर्गा मंदिर अंबाबाड़ी

जयपुर। श्री ढाढण शक्ति प्रचार मंडल जयपुर द्वारा आयोजित दिव्य ज्योत रथ यात्रा का स्वागत दुर्गा मंदिर अंबाबाड़ी में सुबह 10:00 बजे होगा और वहीं से दिव्य ज्योत रथ सुबह 10.30 बजे विशाल शोभा यात्रा के साथ उत्सव स्थल सेक्टर 2 विद्याधर नगर में पहुंचेगा जहां पर विशाल भजन संध्या का आयोजन 4:00 से 9:00 तक आयोजित किया गया है ।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पत्रकार वार्ता में राजकुमार बजाज प्रदीप बजाज ने बताया कि दादीजी का रथ भारतवर्ष के विभिन्न प्रदेशों से होते हुए आज जयपुर में पहुंचा है आज के आयोजन के बाद ये रथ ढाढणधाम ढाढण (फतेहपुर जिला सीकर) जाएगा* ।
ढाढणधाम में इस दिव्य ज्योत के सानिध्य में चार दिवसीय 23 से 26 जनवरी 2025 तक विशाल भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें भारतवर्ष के सुप्रसिद्ध भजन गायक अनुराधा पौडवाल कविता पौडवाल लक्खा सिंह के अलावा अनेक सुप्रसिद्ध भजन गायक दादी के दरबार में भजनों की भावभीनी प्रस्तुति देंगे
What's Your Reaction?






