दक्षिण भारत में चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाला भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों ने
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा हुई मजबूत, प्रदेश की सभी 25 सीटों पर खिलेगा कमल:- मुकेश पारीक
जयपुर । लोकसभा चुनाव के पांचवे और छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार पीक पर है ऐसे में भाजपा प्रदेश पदाधिकारी दक्षिण भारत के राज्यों में चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए हैं। भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक ने बताया कि भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों को दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक,तमिलनाडु और हरियाणा , दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों में चुनाव प्रचार का दायित्व मिला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत संकल्प 2047 के विजन पर देश की जनता उनके साथ है। आज भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में पांचवे नंबर पर है जो कि अपने आप में रिकॉर्ड है। पीएम मोदी का लक्ष्य है कि अगले कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था को तीसरे नंबर पर लाएंगे।
भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आंतरिक और बाह्य सुरक्षा के क्षेत्र में मजबूत हुआ है। यूपीए शासनकाल में देश के भीतर आतंकी घटनाएं आम हो गई थी, लेकिन बीते दस सालों में देश में आतंकी घटनाएं तो दूर किसी की हिम्मत नहीं जो भारत की ओर आंख उठाकर भी देखे। देश सहित राजस्थान की जनता प्रदेश की सभी 25 सीटों पर कमल खिलाकर उनकी विजयमाला प्रधानमंत्री मोदी को पहनाएंगे।
What's Your Reaction?