क्यूआर कोड स्कैन कर 5 रूपये में प्राप्त कर सकते है झोला बैग
वार्ड नं. 150 जनता स्टोर मार्केट में स्थापित की गई झोला बैंक मशीन
जयपुर । नगर निगम ग्रेटर द्वारा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के संबंध में मालवीय नगर जोन उपायुक्त अर्शदीप बराड ने मंगलवार को वार्ड नं. 150 जनता स्टोर मार्केट में एक ओर नई पहल की।
डिजायर फाउंडेशन के साथ मिलकर इस झोला बैंक मशीन को वार्ड नं. 150 जनता स्टोर मार्केट में स्थापित किया गया है जिसका उद्वघाटन मालवीय नगर जोन उपायुक्त अर्शदीप बराड ने किया।
उपायुक्त ने सभी दुकानदारों से समझाइश की कि पॉलिथीन का उपयोग ना कर थैले का उपयोग करें तथा झोला बैंक से झोला प्राप्त कर उसका उपयोग करें साथ ही अपने आस-पास के लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करें। उन्होंने सभी उपस्थित नागरिकों को भी कपड़े के थैले वितरित किये।
कार्यक्रम में व्यापार मंडल अध्यक्ष, सीएसआई, एसआई मौजूद रहे।
What's Your Reaction?