उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया झंडारोहण
चौगान स्टेडियम में उत्साह, उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस - पुलिस बैंड की देशभक्ति धुनों ने बांधा समां, स्कूली बच्चों ने दी आकर्षक प्रस्तुतियां
जयपुर । गणतंत्र दिवस के अवसर पर जयपुर के चौगान स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने समारोह में झंडारोहण किया। तिरंगा फहराने के बाद उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट परेड की सलामी ली।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) विनीता सिंह ने राज्यपाल महोदय के संदेश का वाचन किया। इसके बाद स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा शारीरिक व्यायाम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम में पुलिस बैंड की देशभक्ति धुनों ने समां बांध दिया।
इसके पश्चात उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर भांकरोटा सड़क दुर्घटना के दौरान साहसिक कार्य करते हुए बचाव कार्य करने वाले 9 आम नागरिकों का भी सम्मान किया गया।
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में लोकसभा सांसद मंजू शर्मा, नगर निगम जयपुर ग्रेटर की मेयर सौम्या गुर्जर, नगर निगम जयपुर हैरिटेज की मेयर कुसुम यादव, जिला प्रमुख रमा देवी चौपड़ा, विधायक बालमुकुन्द आचार्य सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधिगण, भारतीय प्रशासनिक सेवा के उच्चाधिकारी, भारतीय पुलिस सेवा के उच्चाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों एवं कार्मिकों के साथ-साथ बड़ी तादाद में आमजन ने शिरकत की।
What's Your Reaction?






