आचार्य शशांक सागर जी महाराज का चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश
ऐतिहासिक जुलूस में 108 परिवार करेंगे पाद पक्षालन
जयपुर - श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ मानसरोवर जयपुर में इस वर्ष होने वाले चातुर्मास के लिए परम पूज्य आचार्य गुरुवर शशांक सागर जी महाराज एवम मुनि श्री संदेश सागर जी महाराज का ऐतिहासिक मंगल प्रवेश कल 25 जुलाई को मानसरोवर की पावन धरा पर होगा
समाज समिति के अध्यक्ष एमपी जैन ने बताया कि परम पूज्य आचार्य गुरुवर के अगवानी सकल दिगंबर जैन समाज मानसरोवर का प्रत्येक परिवार करेगा इसके लिए विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया शोभा यात्रा के अंतर्गत आने वाले मार्ग पर रहने वाले सभी परिवारजन पूज्य गुरुदेव का पाद पक्षालन एवं आरती करने का सौभाग्य प्राप्त करेंगे
प्रचार संयोजक विनेश सोगानी ने बताया कि गुरुदेव प्रातः 7:00 बजे श्याम नगर स्थित दिगंबर जैन मंदिर से बिहार कर कावेरी पथ पहुंचेंगे जहां से श्री दिगंबर जैन समाज वरुण पथ मानसरोवर द्वारा विशाल जुलूस के रूप में के जी पी विद्यालय से कावेरी पथ चेतना पथ नीलम पथ सेक्टर 3 सामुदायिक केंद्र होते हुए पुखराज पथ रजत पथ किरण पथ के रास्ते से वरुण पथ स्थित दिगंबर जैन मंदिर पहुंचेंगे जहां समाज के सभी वरिष्ठ जनों द्वारा गुरुदेव की अगवानी की जाएगी समाज समिति के मंत्री ज्ञान बिलाल ने बताया कि 28 जुलाई 2024 को दोपहर 1:15 बजे झंडा रोहण के पश्चात वरुण पथ स्थित गायत्री भवन में चातुर्मास कलश स्थापना का कार्यक्रम परम पूज्य गुरुदेव के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा सहित अनेकों साधर्मी बंधु उपस्थित रहेंगे
What's Your Reaction?