अवैध खनन के खिलाफ जयपुर के हरडी हरध्यानपुरा में कार्रवाई

2 जेसीबी, तीन डंपर, एक कंप्रेसर व ट्रेक्टर ट्रॉली की जब्ती

Nov 12, 2024 - 21:19
 0  2
अवैध खनन के खिलाफ जयपुर के हरडी हरध्यानपुरा में कार्रवाई

जयपुर, । माइनिंग विभाग जयपुर की टीम ने गोपनीय तरीके से अवैध खनन के खिलाफ कानोता के पास हरडी हरध्यानपुरा में आज मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। एसएमई जयपुर विजिलेंस प्रताप मीणा, एसएमई जयपुर एनएस शक्तावत के निर्देशन में जयपुर एमई श्याम कापडी की टीम ने चाकचोबंद व्यवस्था कर हरडी हरध्यानपुरा में अवैध खनन में प्रयोग हो रही दो जेसीबी मशीन, 3 डंपर, एक कंप्रेसर मशीन और एक ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त की है। कार्रवाई के लिए टीम सरकारी वाहनों के स्थान पर डंपर में बैठकर गई और किसी को कार्रवाई से पहले जानकारी नहीं होने दी।

       प्रमुख शासन सचिव माइंस टी. रविकान्त के निर्देशन में अवैध खनन के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। एमई जयपुर श्याम कापड़ी ने बताया कि टीम की गोपनीय कार्रवाई से मौके पर ही मशीनरी सहित वाहनों आदि को इधर उधर होने से पहले ही जब्ती की कार्रवाई संभव हो पाई। उन्होंने बताया कि जयपुर कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी भी समीक्षा बैठकों के दौरान अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाईयों की नियमित समीक्षा कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)