हत्या का आरोपी गिरफ्तार
पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में सिर पर लकड़ी के वार से कर दी थी हत्या
जयपुर/कोटा । कोटा शहर में रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 4 के बाहर पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद सिर में लकड़ी से वार कर हत्या के आरोपी पप्पू लोधी पुत्र चंदू उर्फ चंदन सिंह (29) निवासी गांव तिगरा थाना मडियादो जिला दमोह मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है।
सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि 31 मई को थाना रेलवे कॉलोनी पर जिला अररिया बिहार निवासी मोहम्मद ओली आजम ने रिपोर्ट दी कि वह और उसके पिता मोहम्मद रमजान रेलवे स्टेशन कोटा पर स्टेशन अपग्रेडेशन कार्य में मजदूरी करते हैं। रेलवे स्टेशन के बाहर पप्पू लोधी की चाय की दुकान है। 29 मई की शाम 8:00 बजे वह अपने पिता के साथ पप्पू की दुकान पर चाय पी रहा था। चाय पीने के बाद ₹25 पेटीएम से अदा कर दिए।
पप्पू ने कहा कि मेरे पास पैसे नहीं आये है। इस बात को लेकर पप्पू उनके साथ गाली गलौच करने लगा और अपने पास रखी लकड़ी से उसके पिता मोहम्मद रमजान के सिर पर जोर से वार कर दिया जिससे वे बेहोश हो गये और खून निकलने लगा। जिन्हें वह तुरन्त एमबीएस अस्पताल ले गया। वहां तबीयत ज्यादा खराब होने पर प्राइवेट अस्पताल लेकर गया। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी व सीओ राजेश कुमार सोनी के सुपरविजन में प्रोबेशनर आईपीएस पंकज तथा एसएचओ थाना रेलवे कॉलोनी राजेश कुमार पाठक के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा मुखबिरी, आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपी का उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में लगातार पीछा कर दस्तयाब करने में सफलता हासिल की। जिसे बुधवार रात गिरफ्तार किया गया।
What's Your Reaction?