स्वच्छता हर व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी : सौम्या गुर्जर
महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने नगर निगम मुख्यालय में चलाया स्वच्छता अभियान, अनुपयोगी सामान किया गया नष्ट
जयपुर, । नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय पर सोमवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसके तहत कार्यालयों में सफाई की गई। स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने नगर निगम मुख्यालय स्थित स्वयं के कार्यालय को साफ किया। इसके साथ ही चैयरमेन एवं पार्षदों ने भी स्वच्छता अभियान में भागीदारी निभाई।
महापौर ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता की शुरूआत स्वयं से करनी होगी स्वच्छता हर व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली के तहत कार्यालय की सफाई की गई। अनुपयोगी सामान को हटाया गया तथा उन्हें त्त्त् सेन्टर पर जमा भी करवाया। जहां स्वच्छता होती है वहां शुभता निवास करती है।
उन्होंने आमजन से अपील की कि दीपोत्सव पर गौमय दीपक जलाये, वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा दे। स्थानीय विक्रेताओं से ही मिट्टी के दीये खरीदे।
What's Your Reaction?