स्ट्रीट वेन्डर्स ने ली स्वच्छता की शपथ
(आत्मनिर्भर वार्ड) वार्ड न. 75 में स्ट्रीट वेन्डर्स की हुई द्वितीय बैठक
जयपुर । नगर निगम ग्रेटर द्वारा वार्ड संख्या 75 में स्ट्रीट वेन्डर्स के लिए मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे स्ट्रीट वेन्डर्स को प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक व पर्यावरण में हानिकारक दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया।
बैठक में श्रीमती भारती लख्यानी ने स्ट्रीट वेन्डर्स से अपील की कि शहर में स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करे साथ ही सभी स्ट्रीट वेन्डर्स से प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े के थैलों का उपयोग करें।
उपायुक्त स्वास्थ्य नवीन भारद्वाज ने स्वच्छता के महत्व पर दुकानदारों तथा स्ट्रीट वेन्डर्स को शहर की स्वच्छता में उनकी भूमिका के बारे में बताया।
बैठक में जिन स्ट्रीट वेन्डर्स द्वारा अभी भी कार्य में लापरवाही की जा रही है, उन्हें आगे चालान की कार्यवाही हेतु सूचित किया गया और स्वच्छता में एक कदम आगे बढ़ते हुए स्ट्रीट वेन्डर्स से प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के हानिकारक दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा दिया गया।
बैठक में उपस्थित सभी स्ट्रीट वेन्डर्स को कपड़े की थैलियों की आपूर्ति हेतु उन्हें स्वयं सहायता समूहों की जानकारी दी गई, जो कपड़े से झोले सिलते हैं साथ ही सभी से अपने ठेले पर पॉलिथीन के स्थान पर कपड़े के झोले रखने हेतु निर्देशित किया गया व सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई साथ ही पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ नागरिकों को स्वच्छ और सुरक्षित माहौल प्रदान करना है।
बैठक में चेयरमैन एवं पार्षद श्रीमती भारती लख्यानी, उपायुक्त स्वास्थ्य नवीन भारद्वाज, जोन उपायुक्त श्रीमती सीता वर्मा जी, और स्ट्रीट वेन्डर्स मौजूद रहे।
What's Your Reaction?