सीवरेज समस्याओं का 48 घंटे में निस्तारण करने के लिये दिये निर्देश
सीवरेज समस्याओं का 48 घंटे में निस्तारण करने के लिये दिये निर्देश
जयपुर । नगर निगम ग्रेटर की सीवरेज संधारण समिति की बैठक गुरूवार को आयोजित हुई। बैठक में सीवरेज संधारण समिति चैयरमेन अक्षत खूँटेटा की अध्यक्षता में मानसरोवर जोन के अधिकारियो के साथ सीवरेज समस्याओं को लेकर बैठक ली।
बैठक में चेयरमैन अक्षत खूँटेटा ने मानसरोवर जोन की पोर्टल पर लंबित पड़ी सीवरेज समस्याओं को लेकर नाराजगी जतायी और अधिशाषी अभियन्ता मानसरोवर को समस्याओं के निराकरण हेतु पाबंद किया।
चेयरमैन अक्षत खूँटेटा ने समस्त अधिकारियो को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सीवरेज की समस्याओं का 48 घंटे के अंदर समाधान करने के निर्देश दिये और जोन के अंतर्गत आने वाले समस्त होटल एवं रेस्टोरेंट की सीवरेज लाईन की जाँच करने एवं दोषी पाये जाने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि खुले पड़े चैम्बर एवं नालों को तुरंत प्रभाव से कवर करने एवं लापरवाही बरत रहे ठेकेदारों के ऊपर पेनल्टी लगाने के निर्देश भी दिये ।
बैठक में समिति सदस्य उमंग राजवंशी, मानसरोवर जोन उपायुक्त सीता वर्मा, अधिशाषी अभियन्ता, सीएसआई, एसआई सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?