सशक्त समृद्ध राजस्थान-विकास की नई उड़ान बजट 2024

उद्योग एवं व्यापार में होगा अग्रणी राजस्थान ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की पॉलिसी लाई जाएगी नॉन रेजीडेंट राजस्थानी कॉनक्लेव होगा आयोजित राजस्थान फाउंडेशन के नये चैप्टर शुरू किए जाएंगे ग्रीन टेक्नोलॉजी का बढ़ावा, एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी

Jul 11, 2024 - 01:25
Jul 11, 2024 - 01:27
 0  27
सशक्त समृद्ध राजस्थान-विकास की नई उड़ान बजट 2024

जयपुर | राजस्थान बजट 2024 का प्रस्तुतिकरण मुख्यमंत्री भजन लाल और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने  इस बजट ने प्रदेशवासियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का वादा किया है। इस बजट का मुख्य उद्देश्य समृद्धि और विकास की नई उड़ान भरना है, और इसके लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं।

शिक्षा और युवा
शिक्षा क्षेत्र में बड़ा निवेश करते हुए, सरकार ने कई नए विद्यालय और महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है। उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति योजनाओं में वृद्धि की गई है, जिससे ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के अवसर मिल सकें।
स्वास्थ्य सेवाएं
स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए बजट में बड़े प्रावधान किए गए हैं। नई सरकारी अस्पतालों की स्थापना के साथ-साथ मौजूदा अस्पतालों में अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जाएगा, जिससे आम जनता को लाभ मिल सके।

कृषि और ग्रामीण विकास
किसानों के लिए बजट में विशेष प्रावधान किए गए हैं। कृषि में नवाचार और तकनीकी सुधारों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। ग्रामीण विकास के लिए नई योजनाओं का अनावरण किया गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का विकास हो सके।

रोजगार और उद्योग
रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान देते हुए, सरकार ने नए उद्योगों के स्थापना के लिए प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की है। युवा उद्यमियों को सहायता प्रदान करने के लिए विशेष योजनाएं शुरू की जाएंगी, जिससे प्रदेश में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

महिला सशक्तिकरण
महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बजट में विशेष प्रावधान किए गए हैं। महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के लिए नई योजनाएं लागू की जाएंगी, जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिल सके।

आधारभूत संरचना
सड़कों, पुलों और सार्वजनिक परिवहन की सुविधाओं में सुधार के लिए बजट में बड़े प्रावधान किए गए हैं। स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के तहत कई नए शहरों का विकास किया जाएगा, जिससे प्रदेश की बुनियादी ढांचे में सुधार हो सके।

पर्यावरण संरक्षण
पर्यावरण संरक्षण के लिए बजट में विशेष प्रावधान किए गए हैं। वृक्षारोपण, जल संरक्षण और स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाएं शुरू की जाएंगी, जिससे प्रदेश का पर्यावरण संतुलित रहे।

राजस्थान बजट 2024: प्रदेशवासियों को मिली सौगात

राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार की ओर से विधानसभा में पूर्ण बजट प्रस्तुत किया गया. इसे वित्त मंत्री दीया कुमारी ने प्रस्तुत किया. बजट में सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए घोषणाएं की गई है. इसी में कोटा में लंबे समय से प्रतीक्षित एयरपोर्ट निर्माण की भी घोषणा हुई है, जिस पर कोटा वासियों ने खुशी जाहिर की है। राज्य की वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने बुधवार को बजट प्रस्तुत करते हुए कोटा को ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट समेत कई सौगातें दी है. डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि कोटा में शीघ्र ही बहु प्रतीक्षित ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का काम शुरू होगा. इस घोषणा के बाद अब उम्मीद है कि शंभूपुरा के पास बनने वाला ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का काम शीघ्र ही गति पकड़ेगा । 

5 साल में 4 लाख नई भर्तियां 
वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम दीया कुमारी द्वारा 5 साल में 4 लाख नई भर्तियां करने की भी घोषणा की गई है, जिसमें इस वर्ष भर्तियों की संख्या 1 लाख होने की घोषणा की गई है. 

रोडवेज में 500 बसें खरीदने 1650 पदों पर भर्ती 
बजट में नई भर्तियों के अलावा 500 बसें खरीदने और रोडवेज में 1650 पदों पर भर्ती की भी घोषणा की गई है। 

लखपति दीदी का लक्ष्य 5 लाख से बढ़ाकर 15 लाख 
लखपति दीदी का लक्ष्य 5 लाख से बढ़ाकर 15 लाख किया गया है. महिला समूहों को 2.5 की दर से ऋण दिया जाना प्रस्तावित है.

बालिका सैनिक स्कूल स्थापित 
 प्रदेश में बालिका सैनिक स्कूल स्थापित किए जाएंगे. सरकार 2000 दिव्यांगों को स्कूटी देगी. रेयर डिजीज फंड बनाएगी।

गरीबों को मकान के आर्थिक सहायता 
गरीबों को मकान के आर्थिक सहायता लिए मिलेगी. राज्यसरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाएगी. प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में सहायता दी जाएगी. 

मकान के लिए 25 हजार रुपए का अनुदान 
आर्थिक दृष्टि से कमजोर ईब्ल्यूएस परिवारों को अनुदान मिलेगा. राज्य सरकार मकान के लिए 25 हजार रुपए का अनुदान देगी। 

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी 
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित की जाएगी. 50 करोड़ का खर्च आएगा. प्रदेश में वन जिला वन स्पोटर्स नीति के तहत स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स स्थापित किए जाएंगे. खिलाडियों का भी बीमा करवाया जाएगा. 

अल्ट्रा फिटनेस सेंटर की स्थापना 
सवाई मानसिंह स्टेडियम पर अल्ट्रा फिटनेस सेंटर की स्थापना होगी. चयनित विद्यालय और महाविद्यालय में इंफास्ट्रक्चर डवलप किया जाएगा. 

पंचायत स्तर पर खेल सुविधा 
ग्राम पंचायत स्तर पर खेल सुविधा विकसित की जाएगी. ग्राम पंचायत स्तरों पर ओपन जिम और खेल ग्राउंड बनाए जाएंगे. खेल नीति के तहत पैराएथलीट्स के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे. ब्लॉक स्तर पर खेलो राजस्थान प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसके लिए 50 करोड़ हर साल खर्च किए जाएंगे. 

राजस्थान यूथ आइकन अवॉर्ड 
योग दिवस 12 जनवरी को राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा. खेलो राजस्थान यूथ गेम का आयोजन होगा. सरकार राजस्थान यूथ आइकन अवॉर्ड देगी. नए

नशा मुक्ति केंद्रों की स्थापना की जाएगी.
 मेडिकल का बजट बढ़ाया जाएगा. आयुष्मान बीमा में छोटे बच्चों की बीमारियों से जुड़े पैकेज शामिल किएजाएंगे. नए निजी चिकित्सालय को भी शामिल किया जाएगा। 

9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण 
पहली बार 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण होगा. इसको लेकर आज बजट में ऐलान किया गया. वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट पेश कर रही है. जहां उन्होंने 2750 किमी लंबाई वाले 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किए जाने की घोषणा की. इसके लिए 30 हजार करोड़ रुपए की लागत से डीपीआर बनेगी.

जयपुर-किशनगढ़ - अजमेर-जोधपुर एक्सप्रेसवे (350 यरू), कोटपूतली किशनगढ़ एक्सप्रेसवे ( 181 किमी), जयपुर - भीलवाड़ा (193 किमी), बीकानेर - कोटपुतली (295 किमी), ब्यावर - भरतपुर (342 किमी), जालोर - झालावाड़ (402 किमी), अजमेर-बांसवाड़ा (358 किमी), जयपुर - फलौदी (345 किमी ), श्रीगंगानगर- कोटपूतली (290 किमी) बनाए जाएंगे।  

एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी 
एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी लाई जाएगी. टैक्सटाइल पॉलिसी और राजस्थान वेयर हाउसिंग पॉलिसी की भी बजट में घोषणा की गई. इस साल राजस्थान इन्वेस्टमेंट कॉन्क्लेव आयोजित होगा. सरकार शहर में को- वर्किंग स्पेस भी तैयार करवाएगी. 

प्रदेश में डिफेंस मैन्युफेक्चरिंग हब 
साथ ही प्रदेश में डिफेंस मैन्युफेक्चरिंग हब की स्थापना की जाएगी. 200 करोड़ से जयपुर में अमृत ग्लोबल टेक्नोलॉजी सेंटर की स्थापना की जाएगी. 

डेटा सेंटर पॉलिसी 
साथ ही डेटा सेंटर पॉलिसी भी लाई जाएगी. विभिन्न स्थानों पर औद्योगिक पार्क, स्टोर मंडियों की स्थापना की जाएगी। 

रन ऑफ वाटर ग्रिड 
दीया कुमारी ने कहा कि किसान हमारा अन्नदाता है, कृषि ही मानव जीवन का आधार है. जल संचय के लिए 50 हजार करोड़ से अधिक के काम होंगे. रन ऑफ वाटर ग्रिड की स्थापना होगी. 30 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. यमुना जल के संबंध में 60 करोड़ की लागत से डीपीआर बनेगी इंदिरा गांधी नगर परियोजना के जीर्णोद्धार और अन्य कार्य में एक हजार करोड़ खर्च होंगे. डिग्गी निर्माण में पांच हजार किसानों को  अनुदान मिलेगा. 

राजधानी गुलाबी नगरी के लिए बजट में की गई प्रमुख घोषणाएं ट्रोमा सेंटर; आमेर, नाहरगढ़, जयगढ़ पर रोप-वे का होगा संचालन
1. ट्रैफिक समस्या का समाधान: 1500 से अधिक पुलिस वॉलेंटियर्स दिए जाएंगे ताकि शहर की ट्रैफिक समस्या का समाधान हो सके।
2. नया ट्रोमा सेंटर: आरयूएचएस जयपुर में नया ट्रोमा सेंटर बनेगा, जिससे दुर्घटनाओं के मामले में बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके।
3. खिलाड़ियों के लिए सुविधा: सवाई मानसिंह स्टेडियम में स्टेट ऑफ द आर्ट अल्ट्रा फिटनेस सेंटर स्थापित किया जाएगा ताकि खिलाड़ियों को उच्च गुणवत्ता की ट्रेनिंग मिल सके।
4. परकोटे और हैरिटेज बिल्डिंग का संरक्षण: 100 करोड़ रुपए का प्लान बनाकर परकोटे और हैरिटेज बिल्डिंग का संरक्षण किया जाएगा।
5. लाइट एंड शो: आमेर में लाइट एंड शो का बेहतर आयोजन किया जाएगा।
6. राजस्थान मंडपम: दिल्ली के भारत मंडपम की तर्ज पर जयपुर में राजस्थान मंडपम बनाया जाएगा।
7. रोप-वे: आमेर, जयगढ़, नाहरगढ़ किलों पर रोप-वे शुरू किए जाएंगे और इसके लिए डीपीआर बनाई जाएगी।
8. जयपुर एयरपोर्ट: जयपुर एयरपोर्ट की टर्मिनल कैपेसिटी को 50 लाख यात्री प्रतिवर्ष से बढ़ाकर 70 लाख करने और नया टर्मिनल बनाने की योजना है।
9. इलेक्ट्रिक बसें: जयपुर में इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की जाएगी जिससे प्रदूषण कम होगा और यातायात सुगम होगा।
10. जयपुर मेट्रो रेल: जयपुर मेट्रो रेल को सेंट्रल के सहयोग से बजट दिया जाएगा ताकि मौजूदा प्रोजेक्ट्स का काम जल्द पूरा हो सके।
11. एलिवेटेड सड़कें: जयपुर शहर में एलिवेटेड सड़कों का निर्माण किया जाएगा जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या कम हो सके।
12. आईटी से संबंधित कार्य: जयपुर के पर्यटन स्थलों पर आईटी से संबंधित कार्य किए जाएंगे ताकि पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिल सके।
13. पौधा रोपण और पार्क का विकास: जयपुर में पौधा रोपण और पार्क के विकास के लिए अलग से बजट आवंटित किया जाएगा।
14. फॉरेस्ट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट: झालाना में फॉरेस्ट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना की जाएगी।
15. अटल इनोवेशन इंस्टीट्यूट: जयपुर में अटल इनोवेशन इंस्टीट्यूट बनाया जाएगा, जहां इनोवेशन से संबंधित लोगों को एक प्लेटफार्म दिया जाएगा।
इस बजट के जरिए जयपुर को विभिन्न क्षेत्रों में विकास की दिशा में नए अवसर मिलेंगे और शहर की जीवन गुणवत्ता में सुधार होगा।

निष्कर्ष
राजस्थान बजट 2024 मुख्यमंत्री भजन लाल और वित्त मंत्री दिया कुमारी के नेतृत्व में प्रदेश के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। यह बजट समृद्धि और विकास की नई उड़ान भरने का वादा करता है, जिससे हर क्षेत्र में प्रगति और खुशहाली आ सके । प्रदेशवासियों को इस बजट से कई महत्वपूर्ण सौगातें मिली हैं, जो प्रदेशवासियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में मदद करेंगी ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)