सजावट की शोभा पर भारी सुरक्षा की अनदेखी, हादसों से बचाव जरूरी

द्वार बने खतरा, प्रशासन सुनिश्चित करे सुरक्षा और मजबूती की जांच

Oct 24, 2024 - 13:13
 0  47
सजावट की शोभा पर भारी सुरक्षा की अनदेखी, हादसों से बचाव जरूरी
सजावट की शोभा पर भारी सुरक्षा की अनदेखी, हादसों से बचाव जरूरी
सजावट की शोभा पर भारी सुरक्षा की अनदेखी, हादसों से बचाव जरूरी

जयपुर - दीपोत्सव महापर्व के अवसर पर शहर के बाजारों और मुख्य मार्गों पर सजावटी द्वार सजाए गए है, लेकिन हाल ही में तेज हवा के झोंकों से वरुण पथ और वीटी रोड पर बने द्वार धराशायी हो गए। इसके चलते राहगीर बाल-बाल बच गए। उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व भी अरावली मार्ग पर एक सजावटी द्वार गिर गया था, 

घटना के बाद शहरवासियों की सुरक्षा में प्रशासन और नगर निगम ध्यान दे कि इन सजावटी द्वारों की मजबूती और संरचना की सुदृढ़ता सुनिश्चित हो ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके। दीपोत्सव के दौरान उत्साह बनाए रखते हुए सुरक्षा के मानकों पर भी ध्यान देना आवश्यक है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)