शोभायात्रा में शामिल हुई नवदुर्गा झांकी
नारायण सेवा में दिव्यांग कन्याओं के पूजा अर्चना के साथ निःशुल्क ऑपरेशन शुरू
उदयपुर । नारायण सेवा संस्थान में मंगलवार को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर घट स्थापना के साथ ही विक्रम संवत् 2081 के स्वागत में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। निदेशक वंदना अग्रवाल के सानिध्य में उन दिव्यांग कन्याओं का पूजन किया गया जिनकी नवरात्रि के दौरान निःशुल्क सर्जरी की जाकर दुर्गाष्टमी पर माता स्वरूप अनुष्ठान पूर्वक अभ्यर्थना की जाएगी।
संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि फतह स्कूल से अपराहंत भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति एवं नगर निगम की ओर से निकाली गई शोभायात्रा में संस्थान की नवदुर्गा झांकी शामिल हुई। जिसकी शहरवासियों ने खूब सराहना की। संस्थापक कैलाश 'मानव' ने पूजनोपरांत इस झांकी को शोभायात्रा के लिए संस्थान से रवाना किया।
What's Your Reaction?