शिक्षा दान सर्वश्रेष्ठ मानव सेवा - डॉ. प्रेम चंद बैरवा

समर्पण संस्था का शिक्षा दान महोत्सव सम्पन्न । 155 जरूरतमंद विद्यार्थियों को भेंट किये फ़ीस के चेक और शिक्षण सामग्री 51 एज्युकेशनल एम्बेसेडर का किया सम्मान

 - 
Jul 8, 2024 - 14:42
 0  6
शिक्षा दान सर्वश्रेष्ठ मानव सेवा - डॉ. प्रेम चंद बैरवा
शिक्षा दान सर्वश्रेष्ठ मानव सेवा - डॉ. प्रेम चंद बैरवा

जयपुर  ।”जरूरतमंद प्रतिभावान विद्यार्थियों की शिक्षा में आर्थिक मदद करना सर्वश्रेष्ठ मानव सेवा है । समर्पण संस्था जाति व धर्म से ऊपर उठकर पूरे मानव समाज के लिए प्रशंसनीय कार्य कर रही है ।आज जिन विद्यार्थियों की सहायता की जा रही है यही बच्चे भविष्य में समाज का गौरव होंगे ।” उक्त विचार समर्पण संस्था के शिक्षा दान महोत्सव में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने व्यक्त किये ।
उन्होंने कहा कि “ प्रतिभावान विद्यार्थियों का सहयोग समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान है । संस्था का निर्माणाधीन समर्पण आश्रय केयर भवन भी भविष्य में समाज के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा ।

इससे पूर्व शिक्षा दान महोत्सव की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई । इसके साथ समर्पण प्रार्थना का उच्चारण कोषाध्यक्ष राम अवतार नागरवाल, सुश्री अंजलि माल्या व सुश्री सुवज्ञा माल्या ने करवाया ।और एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म द्वारा संस्था गतिविधियों की जानकारी दी गई ।   

महोत्सव में संस्था द्वारा चयनित कुल 155 जरूरतमंद निर्धन विद्यार्थियों को फ़ीस के चेक व शिक्षण सामग्री भेंट की गई । तथा सभी विद्यार्थियों को “समर्पण आदर्श विद्यार्थी” का कार्ड दिया गया ।इस अवसर पर जरूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा में सहयोग करने वाले संस्था द्वारा नियुक्त 51 एज्युकेशनल एम्बेसेडर्स को भी सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया ।    

संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने अपने स्वागत भाषण में सभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए संस्था गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी । डॉ. माल्या ने समर्पण आदर्श विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हुए कहा कि कभी हिम्मत नहीं हारें । निरन्तर प्रयास से सफलता ज़रूर मिलती है ।" 

 इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि आई. ए. एस. सुबोध अग्रवाल , रावत एज्युकेशनल ग्रुप के चेयरमैन बी. एस. रावत , प्रधान मुख्य सलाहकार व सेवानिवृत प्रधान आयकर आयुक्त अनिल कुमार जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किये।         

महोत्सव में लोकनृत्य कलाकार सीताराम बैरवा द्वारा एक लोकनृत्य की सुन्दर प्रस्तुति दी गई व लोकगायक वेदराज बैरवा ने बेटियों को शिक्षा के लिए प्रेरक लोकगीत प्रस्तुत किया । गायक रोहित बैरवा ने भी प्रेरक गीत प्रस्तुत किया ।   

महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. ओम प्रकाश बैरवा, IAS ( आयुक्त, विभागीय जॉंच, शासन सचिवालय, जयपुर),फतेह सिंह ( उपमहानिदेशक, दूरसंचार विभाग, नई दिल्ली ), भंवर लाल बुनकर ( सेवानिवृत्त DZM, बैंक ऑफ महाराष्ट्र  व अध्यक्ष, समाज सहयोगी संस्था ) उपस्थित रहे । एज्युकेशनल ब्रांड एम्बेसेडर राजेश कुमार बैरवा ( मुख्य प्रबन्धक, भारतीय स्टेट बैंक ),नरेन्द्र सिंह रावत ( निदेशक, रावत एज्युकेशनल ग्रूप ),प्रमोद चौरडिया जैन ( वरिष्ठ समाजसेवी व संस्थापक अध्यक्ष, मानव मिलन संस्थान), सुभाष चन्द्र गोयल वरिष्ठ समाजसेवी व सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियन्ता ),श्री शैलेन्द्र अग्रवाल ( सीए व अध्यक्ष ,कर सलाहकार संघ ), डॉ. कुसुम लता जैन (एसोशिएट प्रोफ़ेसर व उपनिदेशक एकेडमिक्स, मनिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर ), श्रीमती पूर्णिमा पाठक शर्मा ((लेखिका , कवयित्री व समाज सेविका ), मदन लाल वर्मा ( सिविल कॉन्ट्रैक्टर, कृष्णा कन्स्ट्रक्शन्स कम्पनी ),डॉ. राकेश कुमार सिंह (Director, USS Pesticon Pvt. Ltd. ),विकास अग्रवाल ( समाजसेवी व व्यवसायी) भी अतिथि रूप में उपस्थित रहे । महोत्सव में संस्था सदस्यों के अलावा अनेक गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया । मंच संचालन दूरदर्शन समाचार वाचक व वॉयस ऑवर आर्टिस्ट गौरव शर्मा ने किया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)