शिक्षक के साथ मारपीट के मामले में बाड़मेर पुलिस की त्वरित कार्रवाई

तीन आरोपी गिरफतार

Aug 21, 2024 - 01:07
 0  2
शिक्षक के साथ मारपीट के मामले में बाड़मेर पुलिस की त्वरित कार्रवाई

जयपुर/बाड़मेर । स्वतंत्रता दिवस के रोज थाना रागेश्वरी क्षेत्र के निम्बलकोट गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में अध्यापक के साथ मारपीट कर राजकार्य मे बाधा पहुचाने के मामले में पुलिस त्वरित कार्रवाई कर तीन आरोपी हिमताराम जाट निवासी निम्बलकोट, गौसाईराम जाट व भैराराम जाट निवासी पनोणी धतरवालों की ढाणी सडेचा को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है।
      एसपी नरेंद्र कुमार मीना ने बताया कि निंबलकोट के सरकारी स्कूल में शिक्षा सहायक खरथाराम दर्जी ने थाना रागेश्वरी पर लिखित रिपोर्ट दी कि 15 अगस्त की दोपहर करीब 12 बजे विद्यालय प्रागण में स्वतंत्रता दिवस का प्रोग्राम था। मैं मंच पर एक साइड में बैठकर भामाशाह नाम लेखन लिस्ट बनाने का कार्य कर रहा था। इसी दौरान जालाराम के साथ आये गौसाई राम,हिमता राम,सवाईराम व भैराराम वगैरा ने चलते प्रोग्राम में बाधा उत्पन कर मेरे साथ लूटपाट करने की नीयत से भामाशाह के दिये हुए रूपये छीन व गले से पहनी सोने की चैन तोड़कर मुझे जमीन पर पटक कर मेरे साथ बुरी तरह मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान मंच पर खडे अन्य स्टाफ ने आकर बीच बचाव कर मुझे छुड़ाया था। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। 
        अपराधियो की शीघ्र दस्तयाबी के लिये एसपी मीना द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस, सीओ सुखराम विश्नोई के सुपरविजन एवं एसएचओ आदेश कुमार के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा प्रकरण मे अनुसंधान व आसूचना संकलन करते हुए तीन आरोपी हिमता राम जाट, गौसाई राम जाट व भैराराम जाट को सरहद सिणधरी व होडू से दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में गिरफतार मुल्जिमों से प्रकरण की वारदात व अन्य शरीक मुलजिमों के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ जारी है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)