विजयलक्ष्मी दास एवार्ड से रूमा देवी सम्मानित
एक लाख इक्यावन हजार रूपये पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र भेंट
नई दिल्ली/- समुदाय में सामाजिक सरोकार व कुटीर उद्योगों से सकारात्मक प्रभाव डालने के उल्लेखनीय प्रयासों के लिए राजस्थान की सामाजिक कार्यकर्ता रूमा देवी को दिल्ली में सम्मानित किया गया।
प्रति वर्ष दिए जाने वाले विजयलक्ष्मीदास एन्टरप्रोन्यरशिप एवार्ड 2024 का सबसे प्रमुख सम्मान लीडर आफ द ईयर इस वर्ष रूमा देवी को प्रदान किया जिसके तहत एक लाख इक्यावन हजार नकद, प्रशंसा पत्र व शाल भेंट कर ग्रामीण इलाकों में छोटे कुटीर उद्योगो को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों को प्रोत्साहित किया गया।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए रूमा देवी ने कहा कि यह सम्मान मेरी उन सब बहनो को समर्पित करती हुं जो गाँव देहात में रहते हुए घर परिवार का काम करते हुए स्वयं के रोजगार से घर परिवार की आर्थिक समृद्धि के लिए प्रयासरत है।
उन्होने कहा कि यह पुरस्कार राशि बाड़मेर में 23 जुलाई को होने वाले हस्तशिल्पी बहनो के सम्मान हेतु समर्पित करती हुं। इस दरम्यान राजस्थान के हस्तशिल्प विकास को समर्पित भारत सरकार के फिल्म प्रभाग द्वारा निर्मित फिल्म रूमा देवी-द क्रूसेडर भी प्रदर्शित की गई।
ज्ञातव्य है कि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित व हार्वर्ड स्पीकर रूमा देवी इससे पूर्व कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी है।
What's Your Reaction?