यथार्थबोध फाउंडेशन के द्वारा ग्रामवासियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

यथार्थबोध फाउंडेशन के द्वारा आयोजित ग्राम संसद में पुरातन तालाब, बावड़ी व पुरातन देव स्थानों पर साफ सफाई व स्वछता के उपरांत फलदार पौधों का रोपण तथा ग्राम सभा का हुआ आयोजन

Jun 12, 2024 - 11:03
 0  21
यथार्थबोध फाउंडेशन के द्वारा ग्रामवासियों ने चलाया स्वच्छता अभियान
यथार्थबोध फाउंडेशन के द्वारा ग्रामवासियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

ग्राम बपैया/ उज्जैन - क्षेत्र के 300 साल पुरातन नीलकंठ महादेव मंदिर, बावड़ी तथा पुरातन तालाब पर पधारे अतिथि पर्यावरणविद अभय जैन इंदौर, क्षेत्रीय विधायक दिनेश जैन बॉस, समाजसेवी विजय सिंह गौतम, जन अभियान परिषद ब्लॉक समन्वयक नम्रता तिवारी, प्रदीप तिवारी, योग गुरु पीरू परमार शामगढ़, कवि किशोर पांचाल, आचार्य रवि की उपस्थिति में ग्रामवासियों ने चलाया स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ सफाई व साफ सफाई के उपरांत सघन वृक्षारोपण अभियान का फलदार पौधे लगाकर अभियान की शुरुआत की गई।

ग्राम संसद के कार्यक्रम प्रभारी तूफान सिंह पंवार ने बताया कि जन अभियान परिषद, जल गंगा सवर्धन अभियान के सयुक्त तत्वावधान में यथार्थबोध फाउंडेशन के द्वारा आयोजित ग्राम संसद के आयोजन में साफ सफाई, श्रमदान व पौधरोपण के बाद ग्राम सभा का आयोजन किया गया।

फाउंडेशन द्वारा तालाब सौंदर्यीकरण के कार्य की सराहना करते हुए विधायक दिनेश जैन बॉस ने तालाब सौंदर्यीकरण के लिए 10 लाख रुपये ग्राम पंचायत को विधायक निधि से देने का कहा तथा साथ ही समाजसेवी विजयसिंह गौतम ने 11 हजार रुपये पुरातन देव स्थान के कलर तथा तालाब पर बाउंडरीबाल के बनने में सहयोग करने का आश्वसन दिया।

मुख्यवक्ता पर्यावरणविद अभय जैन ने पर्यावरण की हो रही दुर्गति पर प्रकाश डाला तथा गांव को जिले में पर्यावरण संरक्षण के मॉडल के तौर पर कार्य करने का ग्रामवासियों ने संकल्प लिया। समापन पश्चात आये अतिथियों का आभार प्रकट सरपंच गोपाल सिंह ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)