प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर हुआ लाभार्थी संवाद कार्यक्रम

आयुक्त ने 147 लाभार्थियों की किश्त जारी की

Jun 25, 2024 - 22:54
 0  14
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर हुआ लाभार्थी संवाद कार्यक्रम

जयपुर, 25 जून। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर नगर निगम ग्रेटर के विवेकानन्द सभासद भवन में मंगलवार को ‘‘लाभार्थी संवाद’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आयुक्त रूकमणि रियाड़ द्वारा 147 लाभार्थियों को बटन दबाकर एक साथ किश्त जारी की गई। लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में 54 लाथार्थियों को प्रथम किश्त, 15 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त एवं 13 लाभार्थियों को तृतीय किश्त तथा 88 लाभार्थियों को चतुर्थ किश्त का भुगतान किया गया तथा मौके पर आयुक्त एवं डे-एनयूएलएम चैयरमेन द्वारा 5 लाभार्थियों को 30 हजार रूपये के डमी चैक प्रदान किये गये।

इस अवसर पर चैयरमेन श्रीमती अर्चना शर्मा ने कहा कि मानव जीवन की मूलभूत आवश्यकता रोटी, कपड़ा और मकान है। इस योजना के माध्यम से गरीब को रहने के लिये घर मिला है। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं भी दी।

आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने सभी को शुभकामना देते हुए कहा कि इस योजना के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो इसके लिये सभी को इस योजना की जानकारी दी जाये तथा जिनके कच्चे मकान है इस योजना के तहत उनके पक्के मकान हो यह सपना भी पूरा किया जायेगा।

कार्यक्रम में लाभार्थियों ने अपने-अपने अनुभव भी बताये। इस योजना के तहत लाभ लेने के लिये आवेदक की वार्षिक आय 3 लाख रूपये तक होनी चाहिए। भारत सरकार द्वारा पक्का आवास निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार रूपये का केन्द्रीय अनुदान दिया जाता है। नोडल एजेन्सी से अनुमोदन के पश्चात् स्वीकृति प्राप्त होने पर प्रथम जिओ टेग Not Started पर प्रथम किश्त 20 प्रतिशत राशि 30 हजार रूपये का भुगतान Foundation & Plinth पर द्वितीय किश्त 20 प्रतिशत राशि 30 हजार रूपये का भुगतान पर किया जाता है, Roofing & Lintel पर तृतीय किश्त 40 प्रतिशत राशि 60 हजार रूपये का भुगतान किया जाता है तथा Complete Construction पर चतुर्थ किश्त 20 प्रतिशत राशि 30 हजार रूपये का भुगतान किया जाता है। इस प्रकार से सम्पूर्ण भुगतान 1 लाख 50 हजार रूपये चारों जीओ टेग पर किया जाता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)