नाबालिक का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
भुसावर थाने के टॉप 10 में वांछित आरोपी पर ₹5000 का इनाम है घोषित
जयपुर/भरतपुर । नाबालिक को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में 11 महीने से फरार चल रहे आरोपी मोनू उर्फ बालकिशन मीना पुत्र श्याम (25) निवासी निठार थाना भुसावर को भुसावर पुलिस की टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी थाना स्तर पर टॉप 10 में वांटेड ₹5 हजार का इनामी है।
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि आरोपी मोनू उर्फ बालकिशन मीना एवं अन्य के विरुद्ध थाना भुसावर पर गत वर्ष नाबालिक को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था। जिसमें घटना के वक्त करीब 11 महीना से आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ₹5000 का इनाम घोषित कर थाना स्तर पर टॉप टेन वांछित मुलजिमों की सूची में शामिल किया गया।
एसपी कच्छावा ने बताया कि जिले में उद्घोषित, इनामी, स्थाई वारंटी, टॉप 10 एवं पेंडिंग मुकदमों में वांछित मुल्जिमों के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय नारायण मीणा व सीओ धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में एसएचओ सुनील कुमार गुप्ता मय टीम द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहायता से मंगलवार को आरोपी को दौसा बस स्टैंड से दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
What's Your Reaction?