धर्म परायण शासक थे पृथ्वीराज चौहान - भजनलाल शर्मा

सम्राट पृथ्वीराज चौहान जन्मोत्सव पखवाड़े का समापन चीता, मेहरात, काठात पृथ्वीराज चौहान के वंशज - निम्बाराम

Jul 3, 2024 - 14:48
 0  4
धर्म परायण शासक थे पृथ्वीराज चौहान  - भजनलाल शर्मा

ब्यावर । सम्राट पृथ्वीराज चौहान जन्मोत्सव समिति द्वारा आयोजित जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित पखवाड़े के समापन समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, जबकि अध्यक्षता मेहंदीपुर बालाजी धाम महामंडलेश्वर डॉ नरेश पुरी, विहिप केंद्रीय मंत्री उमाशंकर, विशिष्ट अतिथि के रूप में केबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत, अविनाश गहलोत, राजसमन्द सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत, मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत, मगरे क्षेत्र के प्रमुख संत अकलपुरी धूनी महंत नरेशपुरी एवं पाटन गुरुद्वारा के पीठाधीश्वर रामकृष्ण दास महाराज, परियोजना अध्यक्ष छोटू सिंह कानाखेड़ा एवं संगठन के गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहें। इस अवसर पर आरएसएस क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।  समारोह कार्यक्रम में मंचासीन सम्मानीय अतिथियों का परम्परानुसार स्वागत सम्मान किया गया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आशापुरा माता धाम में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की तथा परिसर में स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।  समापन समारोह को संबोधित करते हुए  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने  कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान का जीवन संदेश हमें मातृभूमि पर न्यौछावर करने की प्रेरणा देता हैं । पृथ्वीराज चौहान धर्म परायण शासक थे।

मुख्य वक्ता निम्बाराम ने कहा कि चीता मेहरात काठात उस सम्राट पृथ्वीराज चौहान के वंशज हैं, जिन्होंने आँखे निकाल देने के बाद भी अपना धर्म नहीं बदला, सनातन धर्म के लिए सर्वस्व अर्पित करते हुए हुतात्म हो गए। सम्राट पृथ्वीराज चौहान, महाराणा प्रताप और महाराजा सूरजमल का बलिदान गाथाएं हमें हमारी आने पीढ़ी को बतानी ही चाहिए। डॉ नरेशपुरी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चीता मेहरात मगरा मेरवाड़ा हिन्दू महासभा द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 14 नवयुगलों को आशीर्वाद प्रदान किया एवं मेहरात समाज के सनातनी धर्म योद्धाओं का सम्मान किया गया। समिति अध्यक्ष पूरण सिंह रावत ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान जन्मोत्सव पखवाड़े के दौरान हुए खेल व अन्य कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी।
समापन समारोह कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख लक्ष्मी नारायण, सहप्रमुख पृथ्वी सिंह भोजपुरा, विहिप विभाग मंत्री नितेश गोयल, विहिप जिलाध्यक्ष सुरेश वैष्णव, संयोजक बीरम सिंह चौहान सहित अनेक पदाधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहें।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)