तीर्थ सम्मेद शिखर विद्यासागर तपोवन में हुए विराजमान पार्श्वनाथ भगवान
विद्यासागर तपोवन शाश्वत तीर्थ है जहां से अनेक ऋषि मुनियों ने तपस्या की और समाधि को प्राप्त किया यह स्थान पूजनीय है अनुपम सागर जी महाराज
अजमेर की पावन धरा विद्यासागर तपोवन में दो दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का आज भव्य समापन विश्व शांति महायज्ञ के साथ हुआ हुआ दो दिवसीय इस आयोजन में विधान मंडल पूजन प्रातकाल अभिषेक शांति धारा के पश्चात संपन्न हुई सोधर्म इंद्र प्रदीप सरस्वती पाटनी कुबेर इंद्र मनीष वर्षा सेठी ईशान इंद्र अरुण नीलम सेठी ने विधान पर श्रीफल अर्पित किए
प्रवचन देते हुए मुनि श्री अनुपम सागर जी महाराज ने कहा जो अपने देव शास्त्र गुरु को ऊंचा स्थान प्राप्त करवाता है वह अपने जीवन में स्वर्णिम सफलता को प्राप्त करता है मुनिश्री ने कहा कि भगवान तो इस संसार से मुक्त है लेकिन भगवान के श्री चरणों में रहकर हम भी उन जैसा बनने की कामना करते हैं
तीर्थराज सम्मेद शिखर मैं स्वर्ण भद्र कूट मैं आज अनुपम महोत्सव के साथ पार्श्वनाथ भगवान को विराजमान किया गया श्री प्रेमचंद मंजू लता नीरज बड़जात्या परिवार को सौभाग्य प्राप्त हुआ
पंचायत बड़ा धड़ा के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी ने बताया कि भगवान विराजमान करने के साथ-साथ वेदी पर छतर एवं चवरं भी चढ़ाए गए पंडित कोमलचंद शास्त्री नसीराबाद का समाज द्वारा सम्मान किया गया
इस दो दिवसीय महोत्सव में अजमेर दिगंबर जैन समाज के सभी पुरुष महिला मंडल शामिल रहे पंचायत के प्रकाश पाटनी अनिल गदिया बसंत सेठी अशोक पहाड़िया आदि मुख्य रूप से उपस्थित
What's Your Reaction?