लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के वृक्षारोपण कार्यक्रम का आगाज

प्रधानंमत्री के आह्वान पर पर्यावरण को बचाने के लिए “एक पेड़ मां के नाम” के अभियान

Jul 7, 2024 - 21:23
 0  5
लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के वृक्षारोपण कार्यक्रम का आगाज
लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के वृक्षारोपण कार्यक्रम का आगाज

जयपुर -  लायंस क्लब के अध्यक्ष सचिन कुमार जैन ने बताया की आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पर्यावरण को बचाने के लिए “एक पेड़ मां के नाम” के तहत लायंस क्लब द्वारा निरंतर रूप से पौधारोपण कार्यक्रम किया जाता रहा है जिसमे सभी सदस्यों द्वारा 1100 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है । इसी के तहत प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र, गौशाला परिसर, दुर्गापुरा, में अमोह्भाव ग्लोबल फाउंडेशन एवं लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है ।

लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के सचिव सीए रजत चेतानी ने बताया की पोधारोपण के पश्चात् आगामी वर्ष के कार्यक्रम पर एक सामूहिक चर्चा हुयी और विभिन्न सामाजिक कार्यो को रक्तदान शिविर लगाने, विकलांग सहायता शिविर का आयोजन करने आदि करने की रुपरेखा बनायीं गयी | इसके पश्चात् प्रभुजन बच्चो को अल्पाहार वितरित किया |

इस उपलक्ष में कार्यक्रम के संयोजक सीए एल डी शर्मा ने बताया मां के प्रेम का आदर का सम्मान का कर्तव्य का निष्ठा का एक पौधा जरूर लगाएं, पर्यावरण को नष्ट होने से बचाएं । सभी वृक्ष 6 फूट से ज्यादा बड़े थे |

इस कार्यक्रम में लायंस क्लब के अध्यक्ष सीए सचिन कुमार जैन, सचिव सीए रजत चेतानी, सीए रवि सोंखिया, सीए दिनेश जैन, सीए टी आर मुंजाल, सीए विरेन्द्र परवाल, सीए राम प्रकाश विजय, सीए नरेश करवा, सीए स्वाती सचिन जैन, सीए शिशिर अग्रवाल, सीए अर्पित विजय, ज्योति मनमोहन महिपाल, सीए राघव डगायाच, सीए अखिल भाला, सीए नीती विशाल गुप्ता, अच्युतम शर्मा एवं इनके परिवार जन आदि उपस्थित थे एवं पौधारोपण में अपना योगदान दिया । साथ ही बेबी अनुष्का एवम अमोहा ने अपना पौधारोपण में योगदान देकर भविष्य को लेकर चिंतित न होने का आश्वासन दिया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SJK News Chief Editor (SJK News)