डमी अभ्यर्थी सहित मुख्य अभ्यर्थी गिरफ्तार
भरतपुर जिले में थाना मथुरा गेट पुलिस की कार्रवाई बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा देते डमी अभ्यर्थी सहित मुख्य अभ्यर्थी गिरफ्तार, छोटी बहन की जगह बड़ी बहन दे रही थी परीक्षा
जयपुर/भरतपुर 3 जून। थाना मथुरा गेट इलाके में रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय पर महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय द्वारा बीए द्वितीय वर्ष की माइक्रोइकोनॉमिक थ्योरी विषय पर आयोजित परीक्षा देते हुए पुलिस ने डमी अभ्यर्थी के साथ मुख्य अभ्यर्थी को भी गिरफ्तार कर लिया है। छोटी बहन के स्थान पर बड़ी बहन यह परीक्षा दे रही थी।
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि सोमवार को रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में सुबह 7 से 10:00 बजे दिए द्वितीय वर्ष की माइक्रो इकोनॉमिक थ्योरी विषय पर परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान वीक्षक संजीव कुमार व मेघा सिंघल द्वारा प्रारंभिक जांच में मुख्य परीक्षार्थी क्षमा जाट के स्थान पर छवि द्वारा परीक्षा देना पाये जाने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
थाना मथुरा गेट एसएचओ करण सिंह मय टीम द्वारा डमी अभ्यर्थी छवि जाट पुत्र भरत सिंह निवासी सोगर को मुख्य अभ्यर्थी छोटी बहन क्षमा सहित गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में छवि ने बताया कि वह अग्रसेन महिला महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है। इस संबंध में आईपीसी व राजस्थान परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
What's Your Reaction?