झालावाड़ जिले में थाना पिडावा पुलिस ने किया डकैती का खुलासा
मध्य प्रदेश के गिरोह के आठ मुल्जिम गिरफतार, घटना मे प्रयुक्त 04 मोटरसाइकिल जब्त
जयपुर/झालावाड़ । झालावाड़ जिले की पिड़ावा थाना पुलिस की टीम ने डकैती की वारदात का खुलासा कर मध्य प्रदेश निवासी एक गिरोह के आठ मुल्जिमों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चार मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है।
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि घटना के संबंध में 27 जून को फरियादी थानाराम उर्फ थानाजी रेबारी (50) निवासी मलादर थाना बल्डुद जिला सिरोही ने ईलाज के दौरान सीएचसी पिडावा में पर्चा बयान किया कि मैं भेड़ पशुपालक हूँ। मैडे चराते हुए आज डेरे के साथ कोटडा से पिपलिया के माल मे करीबन 3 बजे आये थे।
उसी समय करीबन 10 बाइक पर करीब 30 व्यक्ति आये और आते ही पत्थर फेंकने शुरु कर दिये। जिससे मेरे दाहिने पैर के टखने के पास चोट लगने से पैर टूट गया। वहाँ पर मेरे साथ मेरा लडका राजू था जो पत्थर आते हुए देखकर वहाँ से भाग गया। उन्होने कुछ भेड़ें चुरा भी ली। इतने में मेरे साथी के आ जाने पर सभी वहां से भाग गये। इस पर अज्ञात लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी तोमर द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन, सीओ सुनिल कुमार के सुपरविजन व थानाधिकारी बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मुल्जिमों की तलाश थाना उन्हेल, चौमहला, टोंकडा, पीपल्या, बडोछ एमपी, मोहन बडोदिया एमपी, निपानिया करजू एमपी, नलखेडा एमपी, सुसनेर एमपी आदि मे की गई।
अनुसंधान से उक्त घटना करने मे गांव निपानिया करजू थाना मोहनबडोदिया जिला शाजापुर मध्यप्रदेश के व्यक्तियों की संदिग्धता पायी गयी। जिन्हें दबिश देकर पकडा गया और पूछताछ करने पर घटना स्वीकार करने पर मुल्जिम आयुष उर्फ आईश कंजर पुत्र प्रयाग उर्फ पीराक कंजर, बलराम कंजर पुत्र अन्तरसिंह, रामसिंह हाडा पुत्र केसूराम कंजर, तेज सिंह उर्फ तेरिया उर्फ तेरा कंजर पुत्र जगदीश, जितेन्द्र कंजर पुत्र हरिनारायण उर्फ हरीराम, रायसिंह कंजर पुत्र श्यामा, पीरूलाल उर्फ पीरू पुत्र दयाराम कंजर, दिनेष कंजर पुत्र प्रयाग उर्फ पीराक को गिरफ्तार किया गया व इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 04 मोटरसाइकिल जब्त की गई, आगे अनुसंधान किया जा रहा है।
What's Your Reaction?